नाबालिग के साथ पांच युवकों ने किया दुष्‍कर्म

Webdunia
शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (20:09 IST)
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले पांच युवकों द्वारा विगत दो माह में कथित रूप से कई बार सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता गर्भवती हो गई और दो दिन पहले उसका गर्भपात करवाया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक अर्जुन उइके ने शनिवार को बताया कि चक्रवर्ती मोहल्ले में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ मोहल्ले में रहने वाले सौरभ, प्रमोद, हनी, राहुल तथा बंटू पिछले दो माह से बलात्कार कर रहे थे। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच है।

उन्होंने कहा कि आरोपी किशोरी को घर में खाना बनाने के अथवा घुमाने के बहाने ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया करते थे। उइके ने बताया कि किशोरी के परिजन की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। उसके माता-पिता व भाई मजदूरी करते हैं।

उन्होंने कहा कि दुराचार के कारण किशोरी गर्भवती हो गई थी। इस संबध में जब उसके परिजनों को पता चला तो वे उसे एक चिकित्सक के पास ले गए और दो दिन पहले उसका गर्भपात करवा दिया। उइके ने बताया कि किशोरी के गर्भपात की खबर मोहल्ले में फैलने के बाद शुक्रवार की रात्रि बच्ची ने परिजन के साथ आकर जिले के गोरखपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुराचार व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सौरभ, प्रमोद एवं हनी को गिरफ्तार कर लिया है तथा शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है। उइके ने बताया कि पीड़िता के परिजन द्वारा किस चिकित्सक से गर्भपात करवाया गया, इस संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के गर्भपात करवाने में सहयोग करने वाले के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Lok Sabha Chunav : रायबरेली में प्रियंका गांधी संभाल रहीं भाई राहुल का चुनावी कैंपेन, PM मोदी को लेकर लगाया यह आरोप

Sandeshkhali Case : बैरकपुर में प्रधानमंत्री मोदी का दावा, बोले- प्रताड़ित महिलाओं को धमका रहे TMC के गुंडे

केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

Gold ETF से निवेशकों ने अप्रैल में निकाले 396 करोड़, जानिए क्‍या है कारण...

FPI ने मई में की 17000 करोड़ से ज्‍यादा की निकासी, चुनाव काल में क्‍या है विदेशी निवेशकों का रुख

पाक अधिकृत कश्मीर में चौथे दिन भी हड़ताल जारी, स्थिति तनावपूर्ण

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका

Lok Sabha Elections LIVE: पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू कश्मीर में सबसे कम मतदान

पीएम मोदी आज शाम वाराणसी में, करेंगे 6 किलोमीटर लंबा रोड शो

CBSE 10th Result 2024 : सीबीएसई 10वीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, 93.6% विद्यार्थी उत्तीर्ण

अगला लेख