नाबालिग के साथ पांच युवकों ने किया दुष्‍कर्म

Webdunia
शनिवार, 28 अप्रैल 2018 (20:09 IST)
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक किशोरी के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले पांच युवकों द्वारा विगत दो माह में कथित रूप से कई बार सामूहिक बलात्कार करने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ, जब पीड़िता गर्भवती हो गई और दो दिन पहले उसका गर्भपात करवाया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक अर्जुन उइके ने शनिवार को बताया कि चक्रवर्ती मोहल्ले में रहने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ मोहल्ले में रहने वाले सौरभ, प्रमोद, हनी, राहुल तथा बंटू पिछले दो माह से बलात्कार कर रहे थे। सभी आरोपियों की उम्र 18 से 21 वर्ष के बीच है।

उन्होंने कहा कि आरोपी किशोरी को घर में खाना बनाने के अथवा घुमाने के बहाने ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया करते थे। उइके ने बताया कि किशोरी के परिजन की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। उसके माता-पिता व भाई मजदूरी करते हैं।

उन्होंने कहा कि दुराचार के कारण किशोरी गर्भवती हो गई थी। इस संबध में जब उसके परिजनों को पता चला तो वे उसे एक चिकित्सक के पास ले गए और दो दिन पहले उसका गर्भपात करवा दिया। उइके ने बताया कि किशोरी के गर्भपात की खबर मोहल्ले में फैलने के बाद शुक्रवार की रात्रि बच्ची ने परिजन के साथ आकर जिले के गोरखपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुराचार व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर सौरभ, प्रमोद एवं हनी को गिरफ्तार कर लिया है तथा शेष दो आरोपियों की तलाश जारी है। उइके ने बताया कि पीड़िता के परिजन द्वारा किस चिकित्सक से गर्भपात करवाया गया, इस संबंध में जानकारी एकत्र की जा रही है।

उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के गर्भपात करवाने में सहयोग करने वाले के खिलाफ भी आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पीड़िता को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई

उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे

बिहार वासियों के लिए खुशखबरी, 5 नई ट्रेनों का ऐलान, जानिए लिस्ट

फिर शुरू टैरिफ वॉर : डोनाल्ड ट्रंप ने जापान और दक्षिण कोरिया पर लगाया 25% शुल्क, क्या भारत के साथ होगी मिनी ट्रेड डील?

भोपाल में भारी बारिश, लगा लंबा जाम, रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

अगला लेख