जनजातीय संगठनों के प्रतिनिधि मुख्‍यमंत्री चौहान से मिले

Webdunia
शनिवार, 27 नवंबर 2021 (08:33 IST)
इंदौर। 26 नवंबर को भोपाल में मुख्यमंत्री आवास पर इन्दौर के विभिन्न जनजातीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर शासन द्वारा जनजाति समाज के हित व सम्मान में लिए गए निर्णयों पर हर्ष व्यक्त किया।

जनजाति विकास मंच, इन्दौर के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को समाज की विभिन्न मांगों, समस्याओं एवं आकांक्षाओं से अवगत कराया। उल्लेखनीय है की जनजाति विकास मंच द्वारा मध्यप्रदेश शासन को वनाधिकार व पेसा कानून का मसौदा तैयार करने हेतु आभार व्यक्त किया। साथ ही यह अपेक्षा रखी कि दशकों से लंबित इस विषय पर शासन आगामी 4 दिसंबर को क्रांतिसूर्य टंट्या भील गौरव दिवस के अवसर पर प्रतीकात्मक रूप से कुछ ग्राम सभाओं को वनाधिकार पत्र सौंपकर इस कार्य का शुभारंभ करें।

इसकी सुगमता हेतु प्रत्येक तहसील स्तर पर पेसा कानून व ग्रामसभा के मार्गदर्शन हेतु हेल्प डेस्क भी स्थापित करे और शासन, ब्लॉक व तहसील स्तर के शासकीय अधिकारियों व कर्मचारियों को इस कानून के विषय में प्रशिक्षित करें।

जनजाति विकास मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि पेसा नियमावली व पेसा ग्रामों की सूची भी यथा शीघ्र जारी की जाए। समाजजनों ने यह मांग भी रखी कि केंद्र राज्य शासन की देवारण्य योजना के अंतर्गत मालवा के जनजाति क्षेत्र के लिए जनजातीय शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना की जाए जिससे जनजातियों का सशक्तिकरण व आर्थिक उन्नयन हो सके।

जनजाति विकास मंच ने शासन से आग्रह किया कि देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में अध्ययनरत करीब 23 हजार से अधिक जनजाति विद्यार्थियों के लिए एक जनजाति शोध पीठ की स्थापना हो तथा 500 की क्षमता का आवासीय जनजाति छात्रावास भी निर्मित हो। 
 
जनजाति विकास मंच के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया की पातालपानी, महू में एक ऐसा भव्य परिसर बने जिसमें जनजाति समाज के सभी महापुरुषों, क्रांतिकारियों एवं राष्ट्र नायकों का सजीव चित्रमय जीवन प्रसंग गौरव के साथ प्रदर्शित हो सके।

मुख्यमंत्री ने उपरोक्त विषयों का संज्ञान लेते हुए समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। जनजाति विकास मंच इन्दौर के गोविंद भूरिया, राधेश्याम जामले, पुंजालाल निनामा, विक्रम सिंह मस्कुला इस अवसर पर जनजाति विकास मंच की ओर से उपस्थित रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

धर्म और रिलीजन में फर्क करने की मांग करने वाले अभ्यावेदन पर फैसला करे केंद्र सरकार : उच्च न्यायालय

24 संसदीय समितियों का गठन, राहुल गांधी, कंगना रनौत और रामगोपाल यादव को मिली ये जिम्मेदारी

Bank Fraud : हरियाणा में एक और कांग्रेस MLA पर गिरी ED की गाज, बेटे समेत अन्य लोगों की 44 करोड़ से ज्‍यादा की संपत्ति जब्त

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Monkeypox को लेकर सरकार ने दिया बड़ा आदेश

अगला लेख