कमलनाथ के सीएम चेहरों को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने उठाए सवाल, सज्जन सिंह वर्मा ने कसा तंज

विकास सिंह
शनिवार, 3 जून 2023 (18:02 IST)
Madhya Pradesh Political News:मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीच मुख्यमंत्री चेहरों  को लेकर खाई दिन प्रतिदिन चौड़ी होती जा रही है। कमलनाथ के मुख्यमंत्री चेहरों को लेकर सवाल पर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है। ऐसे में चुनाव से पहले हम मुख्यमंत्री का चेहरा तय नहीं कर सकते। जो भी होगा, चुनाव परिणाम के बाद विधायक दल तय करेगा।

वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के इस बयान पर अब उनकी ही पार्टी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसा है। सज्जन  सिंह वर्मा ने डॉ गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या उनको विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष बनाया था। गोविंद सिंह समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आए है। डॉ गोविंद सिंह को नेता प्रतिपक्ष क्या विधायकों ने चुना है। वरिष्ठ है तो मान लिया गोविंद सिंह को बना दो। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि दिल्ली में हुई बैठक 22 नेताओं की मौजदूगी में सहमति से निर्णय लिया गया था कि कमलनाथ ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।

सीएम चेहरों को लेकर कांग्रेस में छिड़ी इस लड़ाई में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लगातार  कह रहे है कि चुनाव में कमलनाथ ही सीएम चेहरा होंगे। दिग्विजय कहते है कि मध्यप्रदेश में जनभावनाएं कमल नाथ के साथ दिखाई दे रही हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कमलनाथ को भावी मुख्यमंत्री बताने पर कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह और अरूण यादव पहले ही सवाल उठा चुके है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा था कांग्रेस पार्टी में मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने की परंपरा नहीं है और चुनाव के बाद विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री पर फैसला होता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Reels पर तकरार, क्यों लोगों में बढ़ रहा है हर जगह वीडियो बनाने का बुखार?

क्या है 3F का संकट, ऐसा कहकर किस पर निशाना साधा विदेश मंत्री जयशंकर ने

कौन हैं स्‍वाति मालीवाल, कैसे आप पार्टी के लिए बनी मुसीबत, पिता पर लगाए थे यौन शौषण के आरोप?

रायबरेली में सोनिया गांधी की भावुक अपील, आपको अपना बेटा सौंप रही हूं

कांग्रेस, सपा सत्ता में आई तो राम मंदिर पर बुलडोजर चलाएंगी

Chardham Yatra: चारधाम यात्रा पर CM पुष्कर सिंह धामी ने संभाला मोर्चा, सुधरने लगे हालात

लोकसभा चुनावों के संपन्न होते ही, एक्शन मोड में सीएम डॉ. मोहन यादव

स्वाति मालीवाल के एक्स अकाउंट से हटी केजरीवाल की फोटो, क्या AAP से हुआ मोहभंग?

अमरनाथ यात्रा के लिए 65 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, 29 जून को रवाना होगा पहला जत्था

Petrol Diesel Prices: तेल कंपनियों ने जारी किए पेट्रोल डीजल के नए भाव, जानें क्या हैं ताजा कीमतें

अगला लेख