मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी को लेेकर सोनिया गांधी पर बरसे शिवराज और नरोत्तम

विकास सिंह
शनिवार, 21 अगस्त 2021 (13:49 IST)
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पहल पर हुई बैठक में 19 विपक्षी दलों के शामिल होने को मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता से जोड़कर देखा जा रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता से बीजेपी को हटाने की चुनौती को साथ मिलकर ही पार किया जा सकता है, इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। सोनिया ने यह भी कहा कि सभी दलों की अपनी मजबूरियां हैं, लेकिन उन्हें विवशताओं से ऊपर उठना होगा।
 
वहीं विपक्षी दलों की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी को लेकर मध्यप्रदेश की सियासत गर्मा गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्षी दलों के अगुवाई में  बैठक को लेकर तंज कसते हुए कहा कि “आज कल मैडम को विपक्षीय एकता याद याद आ रही है जब कांग्रेस के पास कुछ नहीं है न अस्तित्व है, न विचारधारा है। कांग्रेस अपना अध्यक्ष तो बना नही पा रही है कांग्रेस के पास है क्या? खाने को नही है दाने,परिवार मोह में अंधी कांग्रेस दिशा भ्रष्ट हो गई है। कांग्रेस तो ऐसी नाव हो गई है जो, खुद तो डूबेगी जो उसमे बैठेगा वो भी डूबेगा। हम तो डूबे है सनम, तुम्हे भी ले डूबेंगे!"

वहीं सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीधे सोनिया गांधी पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि “मैडम सोनिया गांधी जी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश और हर देशवासी पूरी तह सुरक्षित है। आप देश की चिंता छोड़ पहले अपनी पार्टी को तो सुरक्षित कर लीजिए जो न तो अपना अध्यक्ष चुन पा रही है और न ही नेताओं को रोक पा रही है। कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है”।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में सुरक्षा सख्‍त, सपा प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने रोका

दिल्ली में कानून व्यवस्था का सवाल, भाजपा और आप में सियासी संग्राम

संभल में 10 दिसंबर से बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक

संजय शिरसाट ने बताया, महाराष्‍ट्र सरकार में गृह विभाग क्यों चाहती है शिवसेना?

बांग्लादेश के चट्टोग्राम में 3 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़

अगला लेख