Festival Posters

तेज हवा में महाकाल लोक में मूर्तियों के खंडित होने पर भ्रष्टाचार के सवालों के घेरे में सरकार, बोले नरोत्तम, गारंटी पीरियड में महाकाल लोक

विकास सिंह
सोमवार, 29 मई 2023 (12:20 IST)
ujjain mahakal lok:उज्जैन स्थित महाकाल लोक देश और दुनिया के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। छह महीने पहले 750 करोड़ की लागत से बनाए गए महाकाल लोक में रविवार को आए आंधी के चलते कई मूर्तियों के खंडित होने के बाद अब शिवराज सरकार भ्रष्टाचार के आरोपों  से घिर गई है।  

ALSO READ: महाकाल लोक पर घिरी सरकार, कांग्रेस का ट्वीट- बाबा महाकाल का रोष देखिये, हल्की हवा में गिरने लगी मूर्तियां
मूर्तियों पर पहले भी उठ चुके सवाल- करोड़ों की लागत से बने महाकाल लोक का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर 2022 को भव्य कार्यक्रम में किया था। महाकाल लोक के  निर्माण साथ इसके भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठाया था। लाल पत्थर और रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी मूर्तियों की गुणवत्ता के साथ धार्मिक महत्वा को लेकर भी सवाल उठाए गए थे। सवाल उठाए गए थे कि प्लास्टिक की प्रतिमाएं हिंदू धर्म स्थानों पर नहीं लगती। महाकाल लोक में धातु की प्रतिमा या पाषाण की मूर्तियां ही लगाई जाना चाहिए थी। इसके बाद भी महाकाल लोक में रेनफोर्स प्लास्टिक से बनी मूर्तियों को लगाया गया और अब मात्र 30 किलोमीटर की रफ्तार से चली आंधी ने सरकार के दावे और भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। क

भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमलावर कांग्रेस-महाकाल लोक में मूर्तियों के खंडित होने को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलमनाथ ने पूरे मामले की जांच के लिए सात सदस्यों की कमेटी का गठन किया है। कमेटी में सज्जन सिंह वर्मा, रामलाल मालवीय, दिलीप गुर्जर, शोभा ओझा, महेश परमार, मुरली मोरवाल और केके मिश्रा को शामिल किया गया है। कमेटी महाकाल लोक पहुंचकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जनता के सामने रखेगी।

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा कि कांग्रेस विधायक महेश परमार ने लोकायुक्त को जांच करने के लिए अनुरोध किया था सही निकला भगवान शिवजी की मूर्ति तेज हवा में ही खंडित हो गईं! निर्माण किसने किया था? गुजरात की कंपनी ने. मोदी जी यह आपके लिये शुभ संदेश नहीं है. अब इससे बड़ा प्रमाण क्या हो सकता है? क्या मोदी जी CM शिवराज सिंह चौहान से स्पष्टीकरण लेंगे?

दिग्विजय ने आगे लिखा कि जय महाकाल. ठीक उसी शुभ दिन सप्तर्षियों की मूर्ति खंडित हुई, जब सब तरफ जयकार थी। हिन्दू मान्यता के अनुसार खंडित मूर्ति को नहीं रखना चाहिए। अब देखना होगा कि सरकार इन मूर्तियों की रिपेयर कराती है या नई मूर्तियां स्थापित करती है। मध्य प्रदेश में कोई भी योजना नहीं है, जिसमें भ्रष्टाचार न हुआ हो. अब महाकाल के नाम पर भी भाजपा  पैसे खा गई।

बैकफुट पर सरकार-महाकाल में मूर्तियों को खंडित होने के मामले को लेकर सरकार अब बैकफुट पर है। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आपदा में राजनीति करना कांग्रेस पार्टी की पुरानी आदत‌ है। कांग्रेस पार्टी आपदा में कभी मदद के लिए आगे नहीं आती। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्राकृतिक आपदा में उज्जैन स्थित महाकाल लोक में हुए नुकसान की भरपाई संबंधित एजेंसी द्वारा की जाएगी। महाकाल लोक गारंटी पीरियड है औऱ जो नुकसान हुआ है, उसको संबंधित ठेकेदार पूरा करके देगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

असम में क्यों लागू नहीं होगा SIR, कांग्रेस का भी आया रिएक्शन

SIR क्या है बिहार के बाद कौनसे 12 राज्यों में होगा लागू, CEC ज्ञानेश कुमार ने क्या बताया

मुस्कान का नीला ड्रम, सोनम रघुवंशी की क्रूरता के बाद दिल्ली की शातिर अमृता, लिव इन पार्टनर की हत्या को हादसे बदलने की कोशिश, दिमाग को हिलाने वाली साजिश

फर्जी लेफ्टिनेंट बन किया लेडी डॉक्टर से रेप, होश आया तो निकला डिलिवरी ब्‍वॉय, इंस्टाग्राम पर हुई थी दोस्ती

CM योगी के खिलाफ महंगा पड़ा बयान, सुल्तानपुर के प्रभारी CMS सस्पेंड, FIR भी दर्ज

सभी देखें

नवीनतम

फिर कैमरून के राष्ट्रपति बने पॉल बिया, 43 से देश पर 'कब्जा', दुनिया के सबसे बूढ़े शासक हैं बिया

LIVE: आज से 12 राज्यों में SIR, महागठबंधन का घोषणा पत्र आज, तुर्किये में भयंकर भूकंप, भारत में टकराएगा मोंथा तूफान

Cyclone Montha को लेकर जारी हुआ अलर्ट, ट्रेनें रद्द, इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

एसिड अटैक की कहानी पलटी, छात्रा का पिता गिरफ्तार, बलात्कार की शिकायत का लेना चाहता था बदला

पुणे से संदिग्ध आतंकी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जुबैर हंगरकर को ATS ने किया गिरफ्तार, बना रहा था आतंकी हमलों की योजना

अगला लेख