Festival Posters

2023 चुनाव के बाद CM नहीं बन पाने पर फिर छलका शिवराज सिंह चौहान का दर्द !

विकास सिंह
मंगलवार, 18 नवंबर 2025 (10:39 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मोदी सरकार में मंत्री शिवराज सिंह चौहान का 2023 के विधानसभा चुनाव के  बाद मुख्यमंत्री नहीं  बन पाने का दर्द एक बार फिर छलका है। भोपाल में किरार समाज के कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में सीएम बदलना मेरी परीक्षा की घड़ी थी, मोहन यादव का नाम तय हुआ तो भी माथे पर बल नहीं पड़ा रिएक्शन तो बहुत हो सकते थे।

इसके साथ शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि परीक्षा की घड़ियां आती हैं कई बार,जब बंपर बहुमत मिला 2023 में तो हर एक के ये लगता था कि स्वभाविक रूप से तय हैं सब चीजें, लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि वो मेरी परीक्षा की घड़ी थी, तय हुआ कि मुख्यमंत्री मोहन जी होंगे, मेरे माथे पर बल नहीं पड़ा,अलग अलग रिएक्शन हो सकते थे, गुस्सा आ सकता था, कि मैने इतनी मेहनत की लेकिन दिल ने कहा शिवराज ये तेरी परीक्षा की घड़ी है, माथे पर शिकन मत आने देना. आज तू कसौटी पर कसा जा रहा है, तो ये देखिए परीक्षा होती है।

इसके साथ ही शिवराज ने कहा कि उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुझे दिल्ली में काम करने का मौका मिला, मुझे पत्रकारों ने पूछा मैंने कहा और क्या देती पार्टी चार बार मुख्यमंत्री, 6 बार सांसद, 6 बार विधायक, तो एक रिएक्शन ये होता है संयम रखना धैर्य रखना और जो काम है उसको बेहतर ढंग से करने की कोशिश करना।
क्यों छलका शिवराज का दर्द?- 2023 के विधानसभा चुनाव में जब मध्यप्रदेश में भाजपा ने जीत के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 164 सीटों पर जीत हासिल की थी तो उसका पूरा क्रेडिट चुनाव से पहले शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाई गई लाड़ली बहना योजना थी। लाड़ली बहना योजना का असर गांवों से लेकर शहर तक देखा गया और प्रदेस  की सवा करोड़ महिलाओं के खाते में सीधे हर महीने एक हजार रुपए की राशि दी गई।  इसका सीधा असर यह हुआ है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत हासिल हुई और प्रचंड जीत का सेहरा शिवराज सिंह चौहान के सिर पर सजा। लेकिन बाद में जब मुख्यमंत्री पद की बात आई तो पार्टी आलाकमान ने शिवराज सिंह चौहान को दरकिनार कर मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया।

इसके  साथ शिवराज सिंह चौहान ने बिहार में NDA की प्रचंड जीत का श्रेय लाडली बहना योजना को दिया। उन्होंने कहा किआज लाडली बहना योजना पूरे हिंदुस्तान में धूम मचा रही है, चुनाव जीतने का कारण बन गई है, लाडली बहना महाराष्ट्र में लाडकी बहना बन गई कहीं, कहीं महिला सम्मान बन गई और बिहार में तो ऐसी चली कि आपने देख लिया क्या हो गया, तो जो ऐसी चीजे बनाई वो कैसे चलती हैं देखा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

हर EVM में पहले से मौजूद थे 25000 वोट, RJD के पूर्व अध्‍यक्ष सिंह का सनसनीखेज दावा

क्या शेख हसीना को बांग्लादेश को सौंपेगा भारत, मौत की सजा पर विदेश मंत्रालय का बयान

लाल किला बम हमले की पूछताछ में शामिल एक कश्मीरी ने किया आत्मदाह, बेटा अभी भी हिरासत में

बिहार की बेरहम बहू, ससुर का प्रायवेट पार्ट ईंट से कुचला, सिर फोड़ दिया

रोहिणी आचार्य के अपमान पर लालू परिवार में बवाल, 3 और बेटियों ने छोड़ा घर

सभी देखें

नवीनतम

कुख्यात नक्सली माडवी हिडमा मुठभेड़ में ढेर, मोस्ट वांटेड पर घोषित था एक करोड़ का इनाम

LIVE: दिल्ली की 4 अदालतों और 2 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

तेजस्वी यादव बैठक में भावुक हुए, कहा- आप किसी और को भी चुन सकते हैं अपना नेता

आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो, अंग्रेजी में आत्मघाती हमले पर बोलता दिखा

Weather Update : मध्यप्रदेश में कोल्ड वेव का कहर, यूपी और बिहार में छाया कोहरा, जानिए कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख