भोपाल के मैनिट परिसर में बाघ का मूवमेंट,सभी क्लास सस्पेंड, स्टूडेंट्स को हॉस्टल में रहने की हिदायत

विकास सिंह
मंगलवार, 4 अक्टूबर 2022 (12:05 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल के रिहायशी इलाकों में बाघ के मूवमेंट से हड़कंप मच गया है। बीती रात राजधानी के मैनिट में बाघ के चहलकदमी देखे जाने के बाद आज मैनिट परिसर को बंद कर दिया गया है। बाघ की तलाश करने के लिए बड़े पैमाने पर मैनिट परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है। 

मैनिट परिसर में सोमवार रात लगभग 11 बजे जब स्टूडेंट बाइक से हॉस्टल जा रहे थे, तभी उन्हें बाघ अपनी ओर आता दिखाई दिया। इसके बाद स्टूडेंट बाइक छोड़कर मौके से भाग गए। इसके कुछ समय बाद बाघ हॉस्टल के बाहर भी घूमते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स ने बाघ के मूवमेंट की जानकारी वार्डन और गार्ड को दी। इसके बाद वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा। 

देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी य (MANIT) परिसर में बाघ की चहलकदमी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी आज सुबह मैनिट पहुंचे और परिसर में बाघ की सर्चिंग शुरु की गई।

वहीं मैनिट प्रशासन ने मंगलवार को सभी तरह की क्लास को अगामी आदेश तक सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया है। वहीं कैंपस में रहने वाले सभी छात्रों को बतौर सुरक्षा हॉस्टल से बाहर न निकलने के निर्देश जारी किए गए हैं।

वहीं बताया जा रहा है कि मैनिट परिसर में बाघ ने शिकार भी किया है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। इससे पहले भोज मुक्त विश्वविद्यालय और वाल्मी में भी बाघ की चहलकदमी देखी गई थी। पिछले कुछ दिनों से राजधानी भोपाल के कलियासोत इलाके में लगातार बाघ का मूवमेंट देखा जा रहा है जिसके बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ऑपरेशन सिंदूर और 'उधार का चाकू', क्या है चालबाज चीन का इससे संबंध

सेनेटरी पैड के पैकेट पर राहुल गांधी ने लगवा दी अपनी तस्वीर, बीजेपी ने कर दिया कबाड़ा

पलक्कड़ में Nipah Virus की पुष्टि, लॉकडाउन जैसे हालात, केरल में अलर्ट जारी

कौन है गैंगस्टर अमित दबंग, जिसे शादी के लिए मिली 5 घंटे की पैरोल

प्रधानमंत्री मोदी को त्रिनिदाद एवं टोबैगो का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

सभी देखें

नवीनतम

Indore Metro कॉरिडोर पर ट्रॉली का हुआ ट्रायल, प्रबंध संचालक ने किया निरीक्षण

शिवराज सिंह बोले- महिलाओं को होगी सालाना 10 लाख से ज्‍यादा की आय, सरकार बनाएगी आर्थिक रूप से सशक्त

भारत-ईएफटीए व्यापार समझौता कब होगा लागू, मंत्री पीयूष गोयल ने दिया यह जवाब

सरकार ने 50 फीसदी तक घटाया टोल टैक्‍स, जानिए किन राजमार्गों पर मिलेगी यह सुविधा

अमेरिका के खिलाफ भारत ने लिया बड़ा एक्शन, WTO में जवाबी टैरिफ का रखा प्रस्ताव

अगला लेख