MP: भिंड में ट्रक वैन की टक्कर में 6 की मौत, सीएम यादव ने जताया दुख

जानकारी के अनुसार वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 18 फ़रवरी 2025 (17:46 IST)
Truck and van collision in Bhind: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में मंगलवार सुबह एक ट्रक के वैन (Truck and van collision) को टक्कर मारने से 3 महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
 
भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) असित यादव ने बताया कि यह घटना सुबह करीब 5 बजे जवाहरपुरा गांव के पास हुई। घटना के वक्त कुछ लोग एक विवाह समारोह से लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि वाहन में कुछ लोग बैठे हुए थे जबकि कुछ लोग सड़क पर खड़े थे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने इन लोगों को और इनके वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया।ALSO READ: बाइक सवारों और पैदल यात्रियों की लापरवाही सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का कारण
 
भिंड के जिलाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय 1 और व्यक्ति की मौत हो गई और इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई जिनमें 3 महिलाएं शामिल हैं। घटना में 20 लोग घायल हुए हैं। उनके अनुसार संदेह है कि तेज गति से आ रहा ट्रक मोटरसाइकल को बचाने के प्रयास में वैन से जा टकराया।
 
जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों में से 12 को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है जबकि अन्य का भिंड जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुस्साए स्थानीय लोगों ने चक्काजाम कर दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक और उप मंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।ALSO READ: महाकुंभ से लौट रहे 9 लोगों की दुर्घटनाओं में मौत, मृतकों में 2 इंदौर के, 7 आंध्र प्रदेश के
 
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 1-1 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सभी पीड़ितों का उचित उपचार सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

Customer Care Complaint के हाल, 15 अरब घंटे खर्च हो गए सिर्फ इंतजार में, AI और Chatbot भी नहीं ला सके तेजी

NHRC ने जारी किया तमिलनाडु DGP और Collector को नोटिस, जानें क्या है मामला

जनता के और करीब आई राज्य सरकार, सीएम डॉ. मोहन यादव ने लॉन्च किया नया एप, जानें आपको क्या होगा फायदा?

Sambhal violence: परिजन ने जेल में बंद जफर अली की जान को बताया खतरा

बंगाल में ‘दलाल’ को लेकर दंगल, BJP ने TMC से की माफी की मांग

अगला लेख