मप्र में 12वीं कक्षा के नतीजे आने के बाद दो विद्यार्थियों ने की खुदकुशी

Webdunia
मंगलवार, 6 मई 2025 (20:17 IST)
MPBSE result 2025: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (एमपीबीएसई) भोपाल द्वारा मंगलवार को 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद राज्य में दो विद्यार्थियों ने आत्महत्या कर ली जबकि एक अन्य छात्र ने खुदकुशी करने की कोशिश की। एमपीबीएसई ने सुबह 10वीं और 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए।
 
पथरिया थाना प्रभारी सुधीर कुमार बेगी ने बताया कि दमोह जिले के झगर गांव में 12वीं कक्षा की परीक्षा में फेल होने के बाद 17 वर्षीय छात्रा ने अपने घर में फांसी लगा ली।
 
पुलिस अधिकारी के अनुसार, किशोरी के परिवार के सदस्य अपने दैनिक कामों में व्यस्त थे, इसी दौरान परिणाम से परेशान छात्रा घर की पहली मंजिल पर बने कमरे में गई और वहां फांसी लगा ली। बेगी ने बताया कि विज्ञान विषय की छात्रा को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 
रामपुर बघेलान थाने के प्रभारी संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि सतना जिले में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने सुबह परिणाम घोषित होने के आधे घंटे बाद आत्महत्या कर ली। जिले के एक गांव के रहने वाले 18 वर्षीय छात्र ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की।
 
उन्होंने बताया कि यह स्पष्ट नहीं है कि उसने यह कदम क्यों उठाया क्योंकि उसके परिवार के सदस्यों को उसके अंकों की जानकारी नहीं थी। चतुर्वेदी के अनुसार, छात्र के माता-पिता वैवाहिक कलह के कारण अलग रह रहते हैं।
 
उन्होंने बताया कि सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के खगोरा गांव में हुई एक अन्य घटना में 12वीं कक्षा के एक छात्र ने परीक्षा में फेल होने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हालांकि उसके परिवार के सदस्यों ने तुरंत देख लिया और फंदा काटकर उसे अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि छात्र का एक स्थानीय अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan को पस्त करने की पूरी तैयारी, DRDO ने किया MIGM मिसाइल का परीक्षण, रक्षा मंत्री ने दी बधाई

54 साल बाद देश में युद्ध वाली मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय के राज्यों को निर्देश, 7 मई ब्लैक आउट एक्सरसाइज, नागरिकों और छात्रों को ट्रेनिंग

उड़ जाएंगे Pakistan के होश, क्या भारत के प्लान में शामिल हैं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

Moodys की चेतावनी से उड़ी Pakistan की नींद, जंग लड़ी तो तबाही तय, भारत पर क्या होगा असर

भारत की प्रमुख रक्षा प्रणालियां जो दुश्मन की मिसाइलों, लड़ाकू विमानों सहित किसी भी हमले को करेंगी नाकाम

सभी देखें

नवीनतम

Gujarat: Waqf धोखाधड़ी मामले में Ed ने दर्ज की प्राथमिकी, कई स्थानों पर मारे छापे

India-Pak Tension : पाकिस्तान सीमा पर 2 दिनों का युद्धाभ्यास कल से, भारत ने वायुसेना के लिए जारी किया NOTAM

भारत मानव विकास सूचकांक में लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा, पहुंचा 130वें पायदान पर

तीन साल की बच्‍ची कैसे दे सकती है संथारा की सहमति, मौत के बाद इंदौर में बवाल, बाल आयोग ने दिए जांच के आदेश

पहलगाम आतंकी हमले की खबर PM मोदी को थी, इसलिए रद्द किया जम्मू-कश्मीर का दौरा, खुफिया एजेंसियां क्यों हुईं फेल, खरगे ने उठाया सवाल

अगला लेख