rashifal-2026

महाशिवरात्रि यानी संयुक्त परिवार दिवस पर अनूठा आयोजन

Webdunia
बुधवार, 10 मार्च 2021 (23:53 IST)
हम वर्षों से महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक उत्सव मनाते आ रहे हैं, शिव पंचायत की पूजा-अर्चना कर एवं रुद्राभिषेक आदि के माध्यम से शिव परिवार के मुखिया स्वयं शिवजी, फिर जिनका वाहन नंदी है, गले में सर्प है, मां पार्वती जिनका वाहन सिंह, पुत्र गणेश हैं जिनका वाहन मूषक है। दूसरे पुत्र कार्तिकेय हैं, जिनका वाहन मोर है।

इन सब बातों में चिंतन का विषय यह है कि नंदी, सिंह, मूषक, सर्प और मोर एक साथ नहीं रह सकते फिर भी शिव परिवार में हम इनके एक साथ दर्शन करते हैं। इतनी विषमता के बाद भी शिव-परिवार एक साथ रहने का संदेश देता है, वहीं आज के समय मे थोड़े से मनमुटाव, स्वार्थ, अहंकार और ग़लत सलाह के कारण हम अपने ही परिवार से दूरी बना लेते हैं। आइए महाशिवरात्रि के दिन एक महासंकल्प लें कि किसी भी परिस्थिति में अपने परिवार से दूरी नहीं बनाएंगे।

तुझमें नारायण, मुझमें नारायण संदेश को शिरोधार्य कर अपने रिश्तों को और परिवार को संवारने की प्रतिज्ञा करें। इस दृढ़ संकल्प के लिए महाशिवरात्रि से अधिक उत्तम और कोई त्योहार नहीं हो सकता। अपने परिवार के साथ इस महाशिवरात्रि पर शिव परिवार की पूजा के साथ यह संकल्प आत्मसात करें। सामान्यतः हर त्योहार कुछ ना कुछ संदेश देता है, जिससे समाज में वसुधैव कुटुंबकम् की भावना जागृत की जा सकती है।
 
कृष्णा गुरुजी ने बताया कि 14 जनवरी मकर सक्रांति को पिता-पुत्र दिवस, 14 फरवरी वेलेंटाइन डे को वरिष्ठ दंपति दिवस और अब इस वर्ष 11 मार्च को महाशिवरात्रि संयुक्त परिवार दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन एवं रुद्राभिषेक आदि पूजा-पाठ के साथ देश-विदेश में रहने वाले संयुक्त परिवारों- जिनमें इंदौर से भैया परिवार, डूंगरवाल परिवार, उज्जैन से बजाज परिवार, दुबई से भंडारी, अमेरिका से भटरवा एवं गुप्ता परिवार एवं अन्य देशों के परिवारों का धन्यवाद हम ऑनलाइन ज़ूम सेशन पर करेंगे। 
 
इस आयोजन का समय समय 11 मार्च रात 8.30 बजे से 9.30 बजे तक होगा। जूम ID 9826070286 है। उपरोक्त कार्यक्रम निशुल्क है तथा कोई भी ज्वॉइन कर सकता है। कार्यक्रम में लंदन से वीरेंद्र शर्मा (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट,यूके), केदारनाथ के धर्माधिकारी उनियाल भुवन एवं काशी से श्रीकांत मिश्रा एवं अन्य गणमान्य लोग ज्वॉइन होगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

putin india visit : व्लादिमीर पुतिन की कार ऑरस सेनट, डोनाल्ड ट्रंप की द बीस्ट, किसमें कितना दम

डल झील की तर्ज पर भोपाल को मिलेगी शिकारे की नई सौगात, बोट क्लब पर CM डॉ. मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Indigo ने रद्द की 70 से ज्‍यादा उड़ानें, कंपनी ने मांगी माफी, जा‍निए क्‍या है वजह

नए आधार एप में घर बैठे बदल सकेंगे नाम और पता, किसी दस्‍तावेज की नहीं होगी जरूरत

बड़ी खबर, मोदी सरकार ने वापस लिया संचार साथी ऐप प्री इंस्टाल करने का फैसला

सभी देखें

नवीनतम

सीनियर और जूनियर खो खो टीम के चयन ट्रायल्स होंगे उत्तर प्रदेश में

'गोरक्षनगरी' में उतरा 'हिंदुस्तान', विद्यार्थियों ने निकाली शोभायात्रा

सूर्यवंश की राजधानी में सौर ऊर्जा को बढ़ावा दे रही योगी सरकार

IndiGo के विमान में मानव बम की धमकी, मदीना से हैदराबाद आ रहे विमान की अहमदाबाद में लैडिंग

LIVE: भारत पहुंचे रूसी राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन, पारंपरिक स्वागत, PM मोदी ने की अगवानी

अगला लेख