Weather Update: मप्र के अनेक स्थानों पर बारिश, रायसेन में सर्वाधिक, इंदौर में 2 इंच

Webdunia
शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (12:27 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर बारिश हुई। इस बीच कहीं तेज, तो कहीं हलकी वर्षा दर्ज की गई।
 
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार रायसेन जिले के उदयपुरा में सबसे अधिक 222 मिमी तथा खंडवा में 144 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार होशंगाबाद में 68.2 मिमी, बैतूल में 67 मिमी, दमोह में 35 मिमी, छिंदवाड़ा में 28.8 मिमी, छतरपुर के नौगांव में 25 मिमी, शाजापुर में 16 मिमी, ग्वालियर में 15.3 मिमी, सतना में 20.7 मिमी, रीवा में 13.6 मिमी, सीधी में 19.6 मिमी के अलावा अन्य जिलों में भी बारिश दर्ज की गई।
 
प्रदेश भर में पिछले एक सप्ताह से बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी है। इसके बावजूद प्रदेश में औसत वर्षा सामान्य से 8 प्रतिशत कम है। विभाग की मानें तो अगले एक सप्ताह तक बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रह सकता है। इस बीच कहीं तेज तो कहीं रिमझिम फुहारें पड़ने का अनुमान है।
 
राजधानी भोपाल तथा उसके आसपास के क्षेत्र में पिछले तीन से चार दिनों से आसमान में बादल लगातार छाए हुए हैं। इस दौरान बारिश की बौछारें भी पड़ीं। हालांकि अगले कुछ दिनों में यहां भी अच्छी बारिश के संकेत हैं।
 
इंदौर में 2 इंच : बुधवार रात से जारी बारिश के बीच इंदौर में करीब 17 घंटों के दौरान 2 इंच बारिश हो चुकी है। इस बीच, शहर में 16.7 इंच बारिश हो चुकी है। हालांकि शहर का आधा कोटा पूरा हो चुका है, लेकिन यह बारिश औसत से काफी कम है। इस सीजन में यह पहला मौका है, जब एक सात 2 इंच बारिश हुई है। (एजेंसी/वेबदुनिया)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

PM मोदी को पसंद आया खुद का डांस, एक्स पर किया कमेंट

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को लिखा खुला पत्र, पढ़िए क्या सलाह दी

PM मोदी ने संविधान को बदलने और खत्म करने का मन बना लिया : राहुल गांधी

LG ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की NIA जांच की सिफारिश, खालिस्तानी संगठन से पैसा लेने का आरोप

Lok Sabha Elections 2024: क्या वाकई 2 चरणों में कम हुई वोटिंग, SBI की Research रिपोर्ट में सामने आया सच

तीसरे चरण में रात 8 बजे तक 60% से ज्यादा वोटिंग, महाराष्ट्र में सबसे कम

बंगाल में 25000 शिक्षकों की नियुक्तियां रद्द करने पर SC ने लगाई रोक, CBI को कहा- जल्दबाजी में न करे कार्रवाई

हरियाणा में 3 निर्दलीय MLA ने छोड़ा नायब सैनी सरकार का साथ

बंगाल में भारी बारिश के चलते 12 लोगों की मौत, सीएम ममता ने की संवेदना व्यक्त

सुरक्षा बलों को मिली अहम सफलता, 10 लाख के इनामी आतंकी बासित डार को 3 साथियों के साथ मार गिराया

अगला लेख