वेबदुनिया-डायस्पार्क में मना अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Webdunia
शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (13:57 IST)
इंदौर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में वेबदुनिया-डायस्पार्क ने खास आयोजन किया। बाबू लाभचंद छजलानी मार्ग स्थित परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी महिला कर्मचारियों ने भागीदारी की। इस अवसर पर शेल्बी हॉस्पिटल इंदौर की गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर आस्था जैन माथुर एवं नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. अनीता चौकसे ने महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। 
 
महिलाओं से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए डॉ. आस्था ने महिलाओं में मासिक-धर्म के दौरान हाइजीन क्यों ज़रूरी है, मासिक-धर्म को लेकर समाज में धारणा और शिक्षा के बीच के संबंध, PCOS यानी पोली सिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम के कारण और इलाज, गर्भाशय फाइब्रॉएड के लक्षण, कारण और उपचार, हार्मोन्स का असंतुलन और महिलाओं में भिन्न-भिन्न प्रकार के कैंसर से अवगत करवाया।  
 
डॉक्टर अनिता चौकसे ने बताया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तो होता ही है, साथ ही कम ही लोगों को मालूम है कि इसी दिन विश्व किडनी दिवस भी होता हैं। उन्होंने महिलाओं में 'क्रोनिक किडनी डिजीज' को लेकर चर्चा की। तीन कहानियों के माध्यम से उन्होनें किडनी रोग की गंभीरता को समझाने का प्रयास किया।
उन्होंने गुर्दे का प्रत्यारोपण, किडनी दान कैसे करें जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। उन्होंने बताया कि आज भी जब किडनी की जरूरत किसी पुरुष को होती है तब लोग फिर भी दान के लिए आगे आ जाते हैं, लेकिन जब किसी महिला को जरूरत होती है तब कम ही लोग आगे आते हैं।

डॉ. चौकसे ने कहा कि अपनी जीवनशैली सही रखें और नियमित व्यायाम करें। इस अवसर पर महिला कर्मचारियों के लिए अन्य गतिविधियों का आयोजन भी किया गया। अंत में स्वल्पाहार के साथ ही उपहार भी वितरित किए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख