Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इंदौर- मालवा में क्‍यों रूठा मानसून, आखिर कब बरसेंगे राहत के बादल?

Advertiesment
हमें फॉलो करें monsoon

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 21 जुलाई 2025 (14:28 IST)
देश के कई राज्‍यों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राजस्‍थान से लेकर महाराष्‍ट्र में बाढ़ आई हुई है। लेकिन इंदौर और मालवा के कई हिस्‍से में बादल खफा है। यहां तीखी धूप निकली हुई है, सड़कों से धूल उड़ रही है और गर्मी जैसे हालात महसूस हो रहे हैं। लोगों को बेसब्री से बारिश का इंतजार है, लेकिन सोमवार को एक दम साफ आसमान देखकर दूर दूर तक बारिश की उम्‍मीद नजर नहीं आ रही है।

बता दें कि मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र, जिसमें इंदौर, देवास, उज्जैन जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। यहां मानसून पूरी तरह से रूठा हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) और स्काईमेट के ताजा अपडेट्स के अनुसार, मालवा क्षेत्र में अगले 10 दिनों में मौसम में कुछ बदलाव की उम्मीद है, लेकिन भारी बारिश की संभावना अभी कम है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की कमजोर सक्रियता के कारण क्षेत्र में बारिश का इंतजार लंबा हो सकता है।

क्‍या कहते हैं मौसम विशेषज्ञ : IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय मोहपात्रा के मुताबिक मध्य भारत में मानसून की कमजोर स्थिति के कारण मालवा क्षेत्र में बारिश की कमी देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं की कमी के कारण मालवा में मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हो पाया है। हालांकि, अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है।

कैसा रहेगा आने वाले 10 दिनों में इंदौर का हाल : इंदौर (Indore) 21-25 जुलाई 2025: इंदौर में मौसम ज्यादातर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश हल्की से मध्यम स्तर की होगी। तापमान 24°C से 30°C के बीच रहेगा। 23-24 जुलाई को हल्की बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना है। हवाएं 20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से चल सकती हैं।

26-30 जुलाई 2025: इस दौरान बारिश की तीव्रता में थोड़ा इजाफा हो सकता है। स्काईमेट के अनुसार, कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की उम्मीद नहीं है। तापमान 25°C से 29°C के बीच रहेगा।

वायु गुणवत्ता (AQI): इंदौर में AQI मध्यम स्तर पर रहेगा, लेकिन बारिश के बाद हवा में नमी बढ़ने से वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।

देवास के क्‍या हाल : देवास (Dewas)21-25 जुलाई 2025: देवास में मौसम इंदौर जैसा ही रहेगा। हल्की बारिश और बादल छाए रहने की संभावना है। तापमान 23°C से 31°C के बीच रहेगा। IMD के अनुसार, 22-23 जुलाई को कुछ स्थानों पर तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

26-30 जुलाई 2025: इस अवधि में बारिश की मात्रा में मामूली वृद्धि होगी, लेकिन कोई बड़ा बदलाव नहीं। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की कमजोर धारा के कारण भारी बारिश की संभावना कम है। तापमान स्थिर रहेगा।

उज्जैन (Ujjain)21-25 जुलाई 2025: उज्जैन में मौसम में बादल छाए रहेंगे, और 23-24 जुलाई को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान 24°C से 30°C के बीच रहेगा। 4 जुलाई के IMD अपडेट के अनुसार, तेज हवाएं (30-50 किमी/घंटा) और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

26-30 जुलाई 2025: बारिश की तीव्रता में थोड़ा इजाफा हो सकता है, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं। तापमान 25°C से 28°C के बीच रहेगा। स्काईमेट ने उज्जैन में मध्यम बारिश और बिजली चमकने की आशंका जताई है।

मालवा क्षेत्र (Malwa Region)21-25 जुलाई 2025: मालवा क्षेत्र में मानसून अभी पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है। IMD के अनुसार, इस क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश की उम्मीद है, खासकर शाजापुर, आगर-मालवा और अन्य आसपास के जिलों में। 23 जुलाई से बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।

26-30 जुलाई 2025: स्काईमेट के मुताबिक, मालवा क्षेत्र में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की संभावना कम है। हवाएं 20-40 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी।

किसान और नागरिक ऐसे रहें सतर्क : किसानों के लिए: बारिश की अनिश्चितता को देखते हुए फसलों की सिंचाई के लिए वैकल्पिक व्यवस्था रखें। हल्की बारिश का लाभ उठाकर बुवाई की तैयारी करें।

नागरिकों के लिए: तेज हवाओं और गरज-चमक के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें। यात्रा के दौरान मौसम अलर्ट पर नजर रखें।

स्वास्थ्य: नमी बढ़ने से मच्छरों से संबंधित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। मालवा क्षेत्र में मानसून की राहत भरी बारिश के लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ सकता है। 
Edited By: Navin Rangiyal 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में एयर इंडिया का विमान भारी बारिश के चलते रनवे से बाहर निकला