महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : किसी भी दल ने नहीं निभाया महिला आरक्षण का वादा, सिर्फ 30 प्रत्याशी मैदान में

Webdunia
गुरुवार, 17 अक्टूबर 2019 (14:28 IST)
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र की 46 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के वास्ते कुल 676 उम्मीदवारों में से केवल 30 महिला प्रत्याशी चुनाव मैदान में है जिससे साफ पता चलता है कि एक बार फिर सभी राजनीतिक दलों ने महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के वादे को नहीं निभाया।
ALSO READ: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी किया संकल्प-पत्र, किया 1 करोड़ नौकरियां देने का वादा
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार मराठवाड़ा इलाके के 8 जिलों के सभी 46 निर्वाचन क्षेत्रों में कुल मिलाकर 30 महिला उम्मीदवार अपना किस्मत आजमा रही हैं जिनमें मान्यता प्राप्त दलों की 8 उम्मीदवार भी शामिल हैं, बाकी उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों या फिर निर्दलीय अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
 
राजनीतिक दलों में सबसे अधिक दरियादिली भारतीय जनता पार्टी ने दिखाई है। उसने अपना उम्मीदवार बिना बदले कुल 3 उम्मीदवार उतारे, जो ऊंट के मुंह में जीरे के समान है, क्योंकि यह संख्या भी 10 फीसदी से भी कम है।
ALSO READ: महाराष्ट्र में कांग्रेस-राकांपा जीती तो बेरोजगारों को मिलेगा 5 हजार रुपए का भत्ता
औरंगाबाद, जालना और बीड़ जिलों में 6-6, नांदेड़ में 5, परभणी में 4, लातूर में 2 और उस्मानाबाद में 1 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं जबकि हिंगोली जिले से चुनाव लड़ने वाली कोई महिला उम्मीदवार नहीं हैं। महिला उम्मीदवारों में परली निर्वाचन क्षेत्र से राज्य की मंत्री पंकजा मुंडे (भाजपा) और कैज (सु.) निर्वाचन क्षेत्र से नवीता मुंडाडा (भाजपा) दोनों क्षेत्र बीड़ जिले से हैं जबकि मेघना बोरदीकर (भाजपा) परभणी जिले के जिंटूर निर्वाचन क्षेत्र से खड़ी हैं।
 
इनके अलावा राजशरा पाटिल (शिवसेना) नांदेड़-दक्षिण निर्वाचन क्षेत्र से, सावित्री कांबले (बहुजन समाज पार्टी) देगलुर निर्वाचन क्षेत्र से, रुक्मिणी गीते (जनता दल-एस) लोहा निर्वाचन क्षेत्र से सभी नांदेड़ जिले में हैं।
 
अयोध्या केंद्रे (वंचित बहुजन अगाड़ी) लातूर जिले के अहमदपुर से और सरिथा कंडारे (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) जालना जिले के भागुर निर्वाचन क्षेत्र से अपना किस्मत आजमा रही हैं। 2 प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी इस क्षेत्र में किसी भी महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारने में विफल रही हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख