खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस पर भी साधा निशाना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 9 नवंबर 2024 (16:02 IST)
Maharashtra Assembly Elections 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने शनिवार को नागपुर में भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि पार्टी के नेता भड़काऊ भाषण देकर और झूठ बोलकर मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर शहर में संवाददाताओं से मुखातिब खरगे ने कहा कि राज्य को एक अच्छी सरकार की जरूरत है, जो इसे फिर से विकास के रास्ते पर ले जाएगी।
 
उन्होंने 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) की जीत का भरोसा जताया। एमवीए में कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) शामिल हैं।ALSO READ: अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!
 
किसका नारा अपनाना है? योगीजी का या मोदीजी का? : खरगे ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया है, वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 'एक हैं तो सेफ हैं' का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पहले आप आपस में तय कर लें कि किसका नारा अपनाना है? योगीजी का या मोदीजी का? भाजपा भड़काऊ भाषण देती है, झूठ बोलती है और लोगों का ध्यान मूल मुद्दों से भटकाती है।ALSO READ: खरगे ने की फडणवीस की आलोचना, कहा महाराष्ट्र की जनता देगी BJP को मुंहतोड़ जवाब
 
नितिन गडकरी और देवेन्द्र फडणवीस पर निशाना साधा : कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि विदर्भ के 2 बड़े नेता बड़े निवेश को क्षेत्र से बाहर गुजरात में जाने से नहीं रोक सके, क्योंकि उन्हें अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है और उनका लोगों के हितों से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि खरगे ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की तरफ माना जा रहा है, जो भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और नागपुर से आते हैं।
 
खरगे ने भाजपा से कहा कि वह कांग्रेस के साथ बहस करे और बताए कि उसकी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में क्या काम किया? उन्होंने कहा कि (बहस के दौरान) हम आपको बताएंगे कि हमने 55 साल में क्या काम किया?(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

अगला लेख