बीड सरपंच हत्या मामला : जांच को लेकर BJP विधायक ने अजित पवार पर साधा निशाना, NCP ने जताई आपत्ति

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 5 जनवरी 2025 (15:43 IST)
Sarpanch murder case : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता सूरज चव्हाण ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुरेश धस द्वारा बीड जिले में एक सरपंच की हत्या की जांच को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधने पर आपत्ति जताई। देशमुख हत्या मामले को लेकर जारी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच धस धनंजय मुंडे पर भी निशाना साध रहे हैं। आपराधिक जांच विभाग (CID) का एक विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है। पुलिस ने अब तक इस हत्या मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। 
 
सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में चव्हाण ने पूछा कि क्या धस को हत्या की निष्पक्ष जांच को लेकर राज्य के गृह विभाग पर भरोसा नहीं है। गृह विभाग का प्रभार मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस संभाल रहे हैं। चव्हाण ने कहा कि अगर राकांपा का कोई भी व्यक्ति हत्या मामले में संलिप्त पाया जाता है तो पवार उसके खिलाफ कार्रवाई करने में संकोच नहीं करेंगे।
ALSO READ: बीजेपी विधायक का दावा, बीड में अधिकतर सरकारी पदों पर एक ही समुदाय के लोग काबिज
बीड जिले के मसाजोग के सरपंच देशमुख का नौ दिसंबर को कुछ लोगों द्वारा पवनचक्की कंपनी से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने पर अपहरण कर लिया गया था और बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। महाराष्ट्र के मंत्री और राकांपा नेता धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया गया था।
 
पुलिस ने अब तक इस हत्या मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच कर रहा है। चव्हाण ने कहा कि शनिवार को परभणी में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान धस ने राकांपा प्रमुख और उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर निशाना साधते हुए पूछा कि उनके वादे का क्या हुआ।
ALSO READ: फडणवीस ने बीड में सरपंच हत्या मामले पर कहा, विपक्ष हर घटना का राजनीतिकरण कर रहा
उन्होंने कहा, यदि राकांपा का कोई भी व्यक्ति हत्या मामले में संलिप्त पाया गया तो अजित पवार उसे नहीं छोड़ेंगे। राकांपा नेता ने कहा, मैं देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करना चाहता हूं कि वह धस से महायुति गठबंधन के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब न करने के लिए कहें। अगर अजित पवार को बदनाम किया गया तो हम उचित जवाब देंगे।
 
उल्लेखनीय है कि देशमुख हत्या मामले को लेकर जारी राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच धस धनंजय मुंडे पर भी निशाना साध रहे हैं। शनिवार को धस ने आरोप लगाया कि हत्या के मामले में पुणे से गिरफ्तार किए गए दो लोग सिर्फ 'मोहरे' हैं, जबकि 'मुख्य आरोपी' खुलेआम घूम रहे हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: भारी बारिश से उत्तराखंड में तबाही, जानिए कैसा है अन्य राज्यों का मौसम?

धराली में जिंदगी बचाने की जंग, हर्षिल कैंप में तबाही के बाद भी सेना ने दिखाया जज्बा

सिर्फ 5 सेकंड में 80 हजार लोगों की मौत, अमेरिकी बर्बरता की दिल दहलाने वाली कहानी

LIVE: धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, 130 लोगों को बचाया

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से पटरी पर गिरा बड़ा पत्थर, इन ट्रेनों पर पड़ा असर

अगला लेख