Maharashtra news in hindi : महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार एक हथियार फैक्ट्री में धमाके से हड़कंप मच गया। मीडिया खबरों के अनुसार, इस दर्दनाक हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई कई अन्य घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने हादसे में 1 व्यक्ति की मौत की पुष्टि की है।
धमाके के बाद इलाके में भीषण आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। मलबे में दबे 12 लोगों में से 2 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। यह पता नहीं चल सका है कि हादसा क्यों हुआ?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, विस्फोट फैक्ट्री के आरके ब्रांच सेक्शन में हुआ। धमाके के बाद इलाके में भीषण आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। यह पता नहीं चल सका है कि हादसा क्यों हुआ?