शरीफुल 5 दिन और पुलिस रिमांड पर, सैफ अली खान पर किया था हमला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 24 जनवरी 2025 (14:26 IST)
Saif Ali Khan news in hindi : मुंबई की एक अदालत ने पिछले सप्ताह बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में चोरी के प्रयास के दौरान उन्हें चाकू मारने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर की पुलिस हिरासत शुक्रवार को 29 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी।
 
पुलिस ने आज आरोपी शरीफुल को पिछली हिरासत अवधि समाप्त होने पर बांद्रा में एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया। पुलिस ने अदालत से उसकी 7 और दिन की हिरासत मांगते हुए कहा कि मामले के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं की विस्तृत जांच की आवश्यकता है। अदालत ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर ली और उसकी हिरासत 29 जनवरी तक बढ़ा दी।
 
उल्लेखनीय है कि घुसपैठिए ने 15 जनवरी की रात को अभिनेता (54) पर कई बार चाकू से वार किया था। उन्हें कई जगह चोट आई थी, जिसके कारण अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई थी। उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया था। 
 
पुलिस ने चाकू से हमले की घटना को लेकर 19 जनवरी, रविवार को बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया। वह 5 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा गया।
 
मुंबई पुलिस ने शरीफुल के साथ सैफ अली खान के घर 2 बार सीन रिक्रएट किया। सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे से हमलावर की टोपी बरामद की गई। इस पर कुछ बाल भी लगे हुए थे। पुलिस ने इसे डीएनए जांच के लिए भेजा है। कमरे से पुलिस को अंगुलियों के कुछ निशान भी मिले हैं।
 
इधर सैफ मामले में महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नीतेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम समेत कई दिग्गज सवाल उठा रहे हैं। भाजपा नेता राणे ने मामले की सच्चाई को छिपाए जाने का आरोप लगाया और विपक्ष पर कुछ लोगों के लिए ही आवाज उठाने का आरोप लगाया। इससे पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम ने गंभीर हमले के बाद इतनी जल्दी सैफ की रिकवरी पर हैरानी जताई थी। 
edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Video : मेज पर आने को मजबूर मोदी सरकार, जगजीत सिंह डल्लेवाल के सत्याग्रह की जीत, 58 दिन बाद कैसी है किसान नेता की तबीयत

Pushpak Express Accident : जलगांव ट्रेन हादसे के खौफनाक मंजर की आपबीती, खड़े हो जाएंगे रोंगटे, नेपाली नागरिक के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लाडकी योजना को लेकर अजित पवार ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- वितरित धनराशि की किसी से वसूली नहीं की जाएगी

दिल्ली कूड़े के ढेर पर, योगी का केजरीवाल से सवाल, क्या मंत्रिमंडल के साथ लगा सकते हैं यमुना में डुबकी

मानसिक दिव्यांग बालगृह में 8 लोगों का स्‍टाफ, फिर क्‍यों झाडू-पोछा और बाथरूम की सफाई कर रहे बच्‍चे, क्‍यों भागा था गुड्डू?

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के डर से अमेरिकी भारतीय 20 फरवरी से पहले बच्चा पैदा करना चाहते हैं, डॉक्टरों के यहां लगी भीड़

LIVE: शरीफुल 5 दिन और पुलिस रिमांड पर, सैफ अली खान पर किया था हमला

26 जनवरी पर स्कूल में कैसे और क्या करें प्रस्तुति

अखिलेश की CM योगी को चुनौती, मथुरा से गुजरती यमुना में आचमन करके दिखा दें

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग से बातचीत का संकेत

अगला लेख