शिवसेना (उबाठा) में दलबदल की चर्चा के बीच उद्धव ने शिंदे को दी चुनौती

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 8 फ़रवरी 2025 (10:07 IST)
Uddhav Thackeray challenged: शिवसेना (Ubatha) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को चुनौती दी है कि वह उनकी पार्टी के सांसदों को अपने पाले में करके दिखाएं। शुक्रवार को ठाकरे का यह बयान इस चर्चा के बीच आया कि शिवसेना (उबाठा) के सांसद शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो सकते हैं। हालांकि शिवसेना (उबाठा) के 8 सांसदों ने इस दावे को खारिज कर दिया कि वे पार्टी छोड़ेंगे।ALSO READ: संजय शिरसाट कराना चाहते हैं एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे में सुलह, जानिए क्या कहा?
 
शिवसेना (उबाठा) के कई नेता शिंदे के संपर्क में : महाराष्ट्र के मंत्री उदय सामंत ने शुक्रवार को दावा किया था कि विपक्षी शिवसेना (उबाठा) के कई नेता शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी के संपर्क में हैं और उन्हें चरणबद्ध तरीके से पार्टी में शामिल किया जाएगा। सामंत ने कहा कि लोगों को एहसास हो गया है कि शिंदे का नेतृत्व शिवसेना (उबाठा) से बेहतर है। उनका नेतृत्व अच्छा और संवेदनशील है, यही वजह है कि इतने सारे लोग संपर्क में हैं। कई लोग पार्टी से संपर्क कर रहे हैं और यह तय है कि वे चरणबद्ध तरीके से पार्टी में शामिल होंगे।ALSO READ: भाजपा नेता बावनकुले का दावा, उद्धव ठाकरे की शिवसेना को हुआ गलती का अहसास, 2019 में की थी बड़ी भूल
 
अकोला में शिवसेना (उबाठा) के कई पदाधिकारी शिवसेना (शिंदे) में शामिल हुए : छत्रपति संभाजीनगर और अकोला से शिवसेना (उबाठा) के कई पदाधिकारी और पूर्व पार्षद शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए। जब शिंदे से पूछा गया कि क्या शिवसेना (उबाठा) के सांसद उनकी पार्टी में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि हर कोई संपर्क में है। जब मैं मुख्यमंत्री था तो सभी दलों के लोग मेरे पास आते थे। अब मैं उपमुख्यमंत्री हूं और शहरी विकास, आवास और एमएसआरडीसी विभागों का प्रभार मेरे पास है। लोग संपर्क में हैं। मैं काम को महत्व देता हूं। कोई राजनीतिक अर्थ न लगाएं।ALSO READ: बांग्लादेश में हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठा रहे हैं, उद्धव ठाकरे ने पूछा पीएम मोदी से सवाल
 
ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि मैं आपको शिवसेना (उबाठा) के सांसदों को लुभाने की कोशिश करने की चुनौती देता हूं। मैं आपको पुलिस और सरकारी तंत्र और केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किए बिना एक भी शिवसेना कार्यकर्ता को ले जाकर दिखाने की चुनौती देता हूं।ALSO READ: महाराष्ट्र के मतदाता का मन क्यों नहीं पढ़ पाए उद्धव ठाकरे, अब क्या है चुनौती
 
दिल्ली में शिवसेना (उबाठा) के 8 सांसदों- अरविंद सावंत, अनिल देसाई, ओमराजे निंबालकर, भाऊसाहेब वाकचौरे, राजाभाऊ वाजे, संजय जाधव, नागेश अष्टिकर और संजय देशमुख ने जोर देकर कहा कि वे मजबूती से ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ हैं। शिवसेना (उबाठा) के लोकसभा में 9 और राज्यसभा में 2 सदस्य हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रेमानंद महाराज का वृंदावन में क्यों हो रहा विरोध

कब शुरू होंगे H-1B वीजा के लिए रजिस्ट्रेशन, क्या है आवेदन की प्रक्रिया

मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG 4 मई को, आवेदन प्रक्रिया शुरू

अदाणी के छोटे बेटे की शादी, 10,000 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा

अजित पवार बोले, मेरी पत्नी और बेटे हारे, मैंने EVM को नहीं दिया दोष

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, दलीय स्थिति

Weather Update: पहाड़ों पर जारी रहेगी बर्फबारी, दिल्ली एनसीआर में बढ़ेगा तापमान, IMD का अलर्ट

LIVE: Delhi Election Results 2025 : दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम 2025, रुझानों में फिर भाजपा को बढ़त

हथकड़ी लगाकर अवैध प्रवासियों को वापस भेजने पर भारत ने कहा, इससे बचा जा सकता था

ताप्ती बेसिन मेगा रिचार्ज विश्व की सबसे बड़ी ग्राउण्ड वॉटर रिचार्ज परियोजना : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

अगला लेख