क्या बच्चे को आईने में चेहरा दिखाने से दांत निकलने में होती है परेशानी? जानें क्या है सच्चाई

इस सोच के पीछे है अन्धविश्वास या विज्ञान है इसका आधार

WD Feature Desk
शनिवार, 24 अगस्त 2024 (19:51 IST)
Bachon Ko Shisha Dikhana Chahiye Ya Nahi

Andhvishwas or Science: दर्पण में हमें अपना प्रतिबिंब देखने को मिलता है, जिससे हम अपने अंदर कि कमियों को देखने के साथ अपनी खूबियों को भी देख पाते हैं। आज के समय में बिना शीशे के किसी भी व्यक्ति का दिन गुजरना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि कोई भी व्यक्ति सुबह स्कूल, कॉलेज या ऑफिस जाने से पहले खुद को एक बार आईने में जरूर देखते हैं। आईना जहां किसी व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करता है, वहीं कुछ लोगों में घमंड को बढ़ा भी सकता है।

लेकिन क्या आपको पता है आईना देखने से जुड़े कई तरह के अंधविश्वास हमारे समाज में फैले हुए हैं। यह अंधविश्वास हमारे लाइफस्टाइल में इस तरह मिक्स हो गए हैं कि न चाहते हुए भी हम उन बातों पर विश्वास कर लेते हैं। इन्हीं अंधविश्वासों में कुछ अंधविश्वास बच्चों को लेकर भी हैं, जिनमें से एक बच्चों का शीशा देखना है। ऐसा माना जाता है कि शिशुओं को आईना दिखाने से उनके दांत देरी से निकलते हैं। लेकिन यह वास्विक में सही हैं या सिर्फ अंधविश्वास आज इस आलेख में समझते हैं।ALSO READ: अगर अपने बच्चों की जासूसी है आपकी भी आदत तो ये बातें जानना आपके लिए है बहुत ज़रूरी

क्या शिशुओं को शीशा दिखाने से दांत देरी से निकलता है?
आपने देखा होगा कि जब भी किसी छोटे बच्चे को कोई शीशा दिखाता है तो घर के बड़े-बुजुर्ग तुरंत आपको ऐसा करने से रोक देते हैं, और अगर उनसे पूछा जाए कि ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? तो इसके जवाब में अक्सर बड़े बुजुर्ग यहीं कहते थे कि शिशुओं को शीशा दिखाने से शिशुओं के दांत निकलने में दिक्कत होती है। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि शिशु को आईना दिखाने से वो देरी से बोलना शुरू करते हैं। शिशुओं को आईना दिखाने से जुड़े इन मिथकों पर लोग आसानी से विश्वास कर लेते हैं, जिस कारण बच्चों के सही विकास में कई बार ये समस्याएं बाधा बन सकती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि क्या वाकई शिशुओं को आईना दिखाना उनके सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है?

छोटे बच्चों को शीशा दिखाने से क्या होता है?
ऐसा मानना कि बच्चे को आईने में देखने देना उनके दांतों या स्वास्थ्य के लिए किसी तरह से हानिकारक है या सिर्फ एक निथक है। बल्कि बच्चों को शीशा दिखाना और शीशा देखकर गतिविधियां करने उनके मानसिक विकास के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में विशाग्यों के अनुसार जानते हैं कि बच्चों को आईने में देखना क्यों अच्छा है?

आत्म-जागरूकता बढ़ाती है
आईने में देखने से बच्चे अपनी खुद की परछाई को पहचानना सीखते हैं, जो उनमें आत्म-जागरूकता विकसित करने के लिए काफी जरूरी है। शीशे में देखने से बच्चो को समय के साथ अपनी पहचान की भावना विकसित करने में मदद मिलती है।

विजुअल और संवेदी को बढ़ावा मिलता है
शीशे बच्चों में आकर्षक दृश्य को बढ़ावा देने का काम करता है, जिससे बच्चे को ध्यान केंद्रित करने और गतिविधियों को ट्रैक करने में मदद मिलती है। आईने के साथ बच्चों का यह जुड़ाव उनके दृश्य और संवेदी विकास को बढ़ा सकता है।

बच्चों में सोशल और इमोशनल कौशल को बढ़ाएं
आईने में देखने से शिशु खुद से बातचीत करने की कोशिश करते हैं, मुस्कुराते हैं और अलग-अलग तरह के चेहरे बनाते हैं, जिसकी मदद से उन्हें सोशल कंनेकशन बनाने में मदद मिलती है। शिशु में देखकर खुद से बातचीत करना बच्चों को भावनाओंको समझने और सामाजिक कौशल विकसित करने के लिए जरूरी है।

शिशु को आईना दिखाते समय किन बातों का ध्यान रखें? अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

रसोई की इन 7 चीजों में छुपा है आपका स्किन ब्राइटनिंग सीक्रेट, तुरंत जानें इनके बेहतरीन फायदे

Health Alert : कहीं सेहत के लिए हानिकारक तो नहीं है सहजन की फली?

सॉफ्ट आटा गूंथने के 4 सही तरीके, रोटियां बनेंगी फूली हुई और मुलायम

आपके घर के किचन में छुपा है आयल फ्री त्वचा का राज, जानिए ये होममेड क्लींजर बनाने का तरीका

ऑफिस में बनाना चाहते हैं बढ़िया इमेज तो भूलकर भी ना करें ये गलतियां

सभी देखें

नवीनतम

इस विंटर सीजन अपनी खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए ये 10 ब्यूटी टिप्स जरूर करें फॉलो

एक हफ्ते में कम करना चाहते हैं वजन तो ये डिटॉक्स डाइट अपनाएं, तुरंत दिखेगा असर

बदलते मौसम में एलर्जी की समस्या से हैं परेशान? राहत के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

ठंड के सीजन में फटने लगी है त्वचा? तो अपनाएं सबसे असरदार और नैचुरल उपाय

भारतीय लोगों पेट के आस-पास चर्बी क्यों जमा हो जाती है? जानें कारण और समाधान

अगला लेख