क्या आप अपने बच्चे को समय दे रहे हैं?

Webdunia
बुधवार, 16 मई 2018 (14:40 IST)
हर कोई अपनी बातें किसी अपने से शेयर करना चाहता है। बातचीत करना हम सभी की जरूरत है। अब क्योंकि हम बड़े हो चुके हैं, तो काफी कुछ हमें पता होता है। छोटी-छोटी बातें हमें किसी से पूछने की हमेशा जरूरत नहीं होती है। हालांकि दूसरी बड़ी बातें होती हैं हमारे पास, जो हमें परेशान करती हैं। ऐसे में हम किसी समझदार से बातें करके अपनी समस्या का हल निकाल लेते हैं।
 
हम अक्सर सोचते हैं कि बच्चों का जीवन कितना अच्छा होता है, क्योंकि उन्हें दुनिया की कोई बड़ी परेशानी नहीं होती है। लेकिन आप नहीं जानते कि बच्चों का मन इतना कोमल होता है कि उनकी दिनचर्या की छोटी-छोटी समस्या भी उन्हें हम बड़ों से भी ज्यादा परेशान कर देती है, जैसे उनकी टीचर की स्कूल या ट्यूशन में लगाई गई डांट, अपने किसी दोस्त से झगड़ा, उसके दोस्त या भाई-बहन का उससे बात न करना, ऐसी कोई चीज जो उसके सभी दोस्तों के पास हो लेकिन उसके पास न हो, उसका अपने बाकी साथियों से पढ़ाई में कमजोर होना या अपने भाई-बहन से जाने-अनजाने में तुलना किया जाना आदि ऐसी अनेक बातें हैं, जो अपने बच्चे को बहुत ज्यादा परेशान कर देती हैं।
 
क्या आपने कभी तसल्ली से अपने बच्चे की बातें सुनीं? या यह कहकर टाल दिया कि अभी आप व्यस्त हैं बाद में आना? यदि आप ऐसा करते आए हैं तो अबसे ऐसा न करें। कई बार केवल यदि आप उनकी बातें सुन ले, इतने में भी उनका मन हल्का हो जाता है।
 
आइए जानें कि कैसे आप अपने बच्चे के साथ समय बिता सकते हैं... 
 
1. कुछ समय के लिए उनके साथ उनकी उम्र का ही बनकर रहें, उनके साथ खेलें।
 
2. उन्हें हफ्ते में कम से कम एक बार बाहर घुमाने ले जाएं।
 
3. उनके साथ उनके पसंदीदा कार्टून देखें।
 
4. उन्हें उनके दोस्तों से मिलाने ले जाएं।
 
5. एक वक्त का खाना यदि वे स्कूल में खाते हैं, तो कम से कम एक वक्त का खाना उनके साथ खाएं।
 
6. उनके साथ कॉलोनी के बगीचे में जाएं, टहलें व उस दौरान उनसे बातें करें और उनकी परेशानी जानने की कोशिश करें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख