Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या वाकई सबसे सस्ता है iPhone 16E, जानिए क्या है कीमत

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्या वाकई सबसे सस्ता है iPhone 16E, जानिए क्या है कीमत
, गुरुवार, 20 फ़रवरी 2025 (17:12 IST)
iPhone 16E: एप्पल (Apple) अपनी नई सीरीज आईफोन-16ई (iPhone 16E) को भारत में असेंबल (assembling) कर रही है। ए फोन घरेलू बिक्री के साथ-साथ कुछ चुनिंदा देशों को निर्यात भी किए जाएंगे। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने आईफोन 16 सीरीज (iPhone 16 series) के मुकाबले आईफोन 16ई को कम दाम में पेश किया है जिसकी बिक्री भारत में 28 फरवरी से शुरू होगी।
 
आईफोन 16ई की बुकिंग शुक्रवार, 21 फरवरी से शुरू होगी : आईफोन 16ई की बुकिंग शुक्रवार, 21 फरवरी से शुरू होगी। इसके बाद ए फोन 28 फरवरी से एप्पल के आधिकारिक स्टोर और कंपनी के अधिकृत भागीदारों (जैसे अन्य दुकानें और ऑनलाइन मंच) पर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे।
निर्यात के लिए भारत में ही असेंबल किया जा रहा : एप्पल ने गुरुवार को कहा कि आईफोन 16ई समेत पूरी आईफोन 16 श्रृंखला को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए और चुनिंदा देशों में निर्यात के लिए भारत में ही असेंबल किया जा रहा है। कंपनी ने बुधवार को 59,900 रुपए की शुरुआती कीमत पर नया आईफोन 16ई को उतारने की घोषणा की।  
webdunia

क्या हैं फीचर्स : Apple ने दावा किया है कि iPhone 16E की बैटरी पूरे दिन चलेगी।  iPhone 16E में सिर्फ एक ही रियर कैमरा दिया गया है जो 48 मेगापिक्सल का है।  डिजाइन लैंग्वेज कमोबेश iPhone 16 जैसा ही है. इसमें भी USB Type C पोर्ट दिया गया है। iPhone 16e के लिए प्री ऑर्डर इस शुक्रवार से स्टार्ट होगा और सेल 28 फरवरी से होगी। हैंडसेट में पावरफुल A18 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, जो iPhone 16 में भी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्ट्र के मंत्री कोकाटे को 30 साल पुराने मामले में 2 साल की सजा