Nokia 3.4, Nokia 5.4 भारत में लांच, 4000mAh की दमदार बैटरी के साथ धमाकेदार फीचर्स, इतनी है कीमत

Webdunia
बुधवार, 10 फ़रवरी 2021 (21:30 IST)
Nokia 5.4 और Nokia 3.4 भारत में लांच हो गए हैं। Nokia 5.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है, जबकि इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए है। Nokia 3.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है, जो कि चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन के साथ मिलेंगे। जानिए क्या हैं स्मार्टफोन के फीचर्स-  

ALSO READ: 15 फरवरी को लांच होगा 4 बैक कैमरों वाला Samsung F62, इतनी रहेगी कीमत
Nokia 5.4 specifications
डुअल-सिम (नैनो) नोकिया 5.4 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसे एंड्रॉयड 11 अपडेट भी मिल सकेगा। स्मार्टफोन में 6.39 इंच एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है। फोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको नोकिया 5.4 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा।

वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स फोन में हैं। स्मार्टफोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। सेंसर में एमिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप मौजूद है। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। 
  
Nokia 3.4 specifications
डुअल-सिम (नैनो) नोकिया 3.4 एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 11 अपडेट मिल सकेगा। 6.39-इंच एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है।

फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट मिलता है, 3 जीबी और 4 जीबी रैम ऑप्शन के साथ। Nokia 3.4 में 64 जीबी स्टोरेज मिलती है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है।
 
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप लाता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसे एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Nokia 3.4 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट के अंदर सेट है। नोकिया 3.4 फोन में भी 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कब-कब हुई भगदड़ की बड़ी घटनाएं, डराने वाले इन आंकड़ों को देखिए

बंगाल की धरती से मोहन भागवत ने बताया RSS का अगला प्लान, हिन्दुओं को लेकर कही बड़ी बात

दिल्ली के CM पर कल खत्म हो सकता है सस्पेंस, शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़ा अपडेट

अघाड़ी में पड़ी दरार, फडणवीस से मिले उद्धव, शिंदे की शरद पवार ने की तारीफ, महाराष्ट्र में नए सियासी समीकरण

फालतू है कुंभ, लालू यादव ने बताया किसकी गलती से मची नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़

सभी देखें

नवीनतम

Share bazaar: Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में गिरावट, डॉलर के मुकाबले रुपए में सीमित कारोबार

कौन हैं Elizabeth Gogoi, कांग्रेस MP गौरव गोगोई की पत्नी जिन पर लगा ISI से कनेक्शन का आरोप

सैनिकों की मौत से बौखलाया पाकिस्तान, आतंकी संगठन TTP के ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतें जारी, जानें आपके नगर में ताजा भाव

तिब्बत से लेकर दिल्ली, बिहार, राजस्थान तक 13 घंटों में भूकंप के 8 से ज्यादा झटके

अगला लेख