Festival Posters

खत्म हुआ इंतजार , OnePlus 6 लांच, iphone X को देगा टक्कर

Webdunia
गुरुवार, 17 मई 2018 (15:56 IST)
वन प्लस ने अपने नए स्मार्ट फोन OnePlus 6 को लांच कर दिया है। इसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। वन प्लस ने इसे लंदन के एक इवेंट में लांच कर दिया। वन प्लस के मुताबिक यह उसका सबसे तेज स्मार्ट फोन है। OnePlus का कहना है कि उसके फोन कुछ महीनों के इस्तेमाल के बाद स्लो नहीं होते हैं। इसके लिए OnePlus ने सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को ऑप्टीमाइज करने पर काम किया है। OnePlus 6 में 19:9 के एक्सपेक्ट रेशियो के साथ 6.28 इंच फुल ऑप्टिक डिस्प्ले है। इस फोन में कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। तरह iphone x की तरह OnePlus 6 में नॉच डिस्प्ले है।
 
 
कैमरा क्यों है खास : वन प्लस 6 को  6GB, 8GB, 64GB, 128GB और 256GB स्टोरेज में लांच किया गया है। इस स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअल है। ड्यूल कैमरा सेटअप में 20 मेगापिक्सेल और 16 मेगापिक्सेल के कैमरे हैं। इसमें Sony IMX519 सेंसर है। इसमें ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन और इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टैबलाइजेशन जैसे फीचर हैं। OnePlus 6 का कैमरा अल्ट्रा स्लो-मोशन फीचर के साथ आया है। 480 फ्रेम्स प्रति सेकेंड पर OnePlus 6 इकलौता ऐसा फोन है, जो कि 1 मिनट तक का अल्ट्रा स्लो मोशन वीडियो शूट करने में सक्षम है। OnePlus ने OnePlus 6 के साथ गेमिंग एक्सपीरियंस में सुधार किया है। स्मार्टफोन में बेहतर नोटिफिकेशन मैनेजमेंट पेश किया गया है, जो कि एंड्रॉयड P के नए फीचर जैसा है। OnePlus 6 में फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ 3,300 एमएएच की बैटरी।
 
इन रंगों में मिलेगा फोन : OnePlus का नया स्मार्टफोन OnePlus 6 तीन कलर ऑप्शन में नजर आएगा. मिरर ब्लैक, मिडनाइट ब्लैक और सिल्क व्हाइट इसके तीन कलर वैरिएंट होंगे। OnePlus 6 चुनिंदा मार्केट्स में 22 मई से मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा, वहीं लिमिटेड एडिशन सिल्क व्हाइट 5 जून से उपलब्ध होगा। OnePlus का कहना है कि मिडनाइट ब्लैक वैरिएंट में मैट फिनिश है। इस बार कोई सेरामिक वैरिएंट नहीं पेश किया गया है। सिल्क व्हाइट वैरिएंट भी मैट फिनिश के साथ आएगा।
 
 
क्या है कीमत : OnePlus 6 की अगर कीमत की बात करें तो OnePlus 6 के बेस वैरिएंट (6GB रैम और 64GB स्टोरेज) की कीमत 529 डॉलर यानी करीब 35,000 रुपए होगी, वहीं, 8GB रैम और 128GB वैरिएंट वाले OnePlus 6 की कीमत 579 डॉलर (करीब 38,300 रुपए) होगी, वहीं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 629 डॉलर (41,500 रुपए) होगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, भारत का लड़ाकू विमान 'तेजस' क्रैश (वीडियो)

LIVE: दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, क्रेश हुआ लड़ाकू विमान तेजस

प्रशांत किशोर ने जनसुराज को दान की पूरी संपत्ति, अपने पास क्या रखा?

SIR पर बोले अमित शाह, घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालेंगे

Delhi Blast : कितना खतरनाक था मुज्जमिल का टेरर मॉड्‍यूल, रिकवर हुआ आतंकियों का मोबाइल डाटा

अगला लेख