सिर्फ 6,999 की कीमत के साथ भारत में लांच हुए Realme C सीरीज के फोन, जानिए फीचर्स

Webdunia
गुरुवार, 8 अप्रैल 2021 (18:06 IST)
Realme ने भारत सी सीरीज के स्मार्टफोन लांच कर दिए हैैं। इस सीरीज में C20, C21 और  C25 को लांच किया गया है। रियलमी सी20 स्मार्टफोन में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है, जबकि रियलमी सी21 और रियलमी सी25 स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस हैं। 
ALSO READ: Intel ने लांच किया थर्ड जनरेशन प्रोसेसर
क्या है कीमत : Realme C20 स्मार्टफोन को भारत में सिंगल 2 जीबी रैम + 3 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लांच किया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है।पहले 10 लाख लोगों को यह फोन महज 6,799 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध है। Realme C21 स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए से शुरू होती है, जिसमें फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन है।

फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 8,999 रुपए है। दूसरी ओर Realme C25 स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम  + 64 जीबी स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 9,999 रुपए है और 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपए है। जानिए क्या हैं फोन के फीचर्स- 
 
Realme C25 के फीचर्स : डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी25 फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5-इंच का एचडी+ (1720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी70 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4GB की LPDDR4x रैम दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का है, f/2.4 लेंस के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मौजूद है।

सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 लेंस के साथ मौजूद है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी और 128 जीबी है। 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए/जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स फोन में है। रियलमी सी25 फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है। इसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Realme C25 फोन वॉयरी ब्लू और वॉटरी ग्रे कलर ऑप्शन में मिलेगा।
 
Realme C21 के फीचर्स : डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी21 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 20: 9आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी LPDDR4x रैम मिलता है। फोटोग्राफी के लिए रियलमी सी21 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है, इसके अलावा इसमें आपको दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स मिलेंगे। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। फोन में 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज है, जिसको माइक्रो एससडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए/जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। सेंसर्स में एक्सीलरोमीटर, एंबिएंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और प्रोक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट स्थित है।Realme C21 को क्रोस ब्लैक और क्रोस ब्लू कलर में लांच किया गया है। 
 
Realme C20 के फीचर्स : डुअल-सिम (नैनो) रियलमी सी20 फोन एंड्रॉयड 10 आधारित Realme UI पर काम करता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ 20: 9 आस्पेक्ट रेशियो मौजूद है। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 जीबी LPDDR4x रैम मिलता है।

फोटो व वीडियो के लिए आपको रियलमी सी20 फोन में सिंगल 8 मेगापिक्सल कैमरा और एलईडी फ्लैश मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। स्मार्टफोन में 32 जीबी स्टोरेज है, जिसके माइक्रो एससडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।   4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए/जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर स्मार्टफोन में हैं। 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Realme C20 फोन कूल ब्लू और कूल ग्रे कलर ऑप्शन में लांच किया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

ट्रंप के टैरिफ का क्या और कितना होगा असर

चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश में निशाने पर इस्कॉन, जबरन बंद कराया मंदिर

LIVE: झारखंड में आज मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे हेमंत सोरेन

संभल में 100 से ज्यादा उपद्रवियों के पोस्टर जारी, इंटरनेट अभी भी बंद

Chhattisgarh : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में हुई बैठक, कैबिनेट ने लिए कई महत्वपूर्ण फैसले

अगला लेख