50MP का सेल्फी कैमरा और 5500mAh बैटरी के साथ Vivo V40 Pro और Vivo V40 लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 7 अगस्त 2024 (17:03 IST)
Vivo V40 Launched in India : Vivo V40 स्‍मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्‍च हो गई है। सीरीज में vivo V40 और vivo V40 Pro को लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन मीटीऑर ब्‍लू, मूनलाइट वाइट और स्‍टीलर सिल्‍वर रंगों में आते हैं। फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो HDR10+ सपोर्ट के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिस्‍प्‍ले में 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस मिलती है। फीचर्स की बात करें तो vivo V40 Pro रन करता है एंड्रॉयड 14 ओएस पर, जिस पर फनटच 14 की लेयर है। आज से ही वीवो एक्सक्लूसिव स्टोरों और पार्टनर स्टोरों पर वी 40 सीरीज़ की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

क्या है कीमत : 8+128 GB मॉडल की कीमत 34,999 रुपए, 8+256 GB वेरिएंट की कीमत 36,999 रुपए है और 12+512 GB मॉडल की कीमत 41,999 रुपए हैं। vivo V40 Pro को भी दो ऑप्शंस में पेश किया गया है। 8+256 GB मॉडल की कीमत 49,999 रुपए है। 12+256 GB वेरिएंट की कीमत 12+512 GB मॉडल के दाम 55,999 रुपए हैं।
ALSO READ: सस्ता स्मार्टफोन Cool 50 लॉन्च हुआ 4GB रैम, 4700mAh बैटरी के साथ, जानें क्या है कीमत
कैसा है कैमरा : vivo V40 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50MP का वाइड लेंस है। एक 50MP का टेलिफोटो लेंस भी दिया गया है, जो कि 2x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। तीसरा कैमरा भी 50MP का अल्‍ट्रा वाइड लेंस है। सभी कैमरा जाइस की कोटिंग के साथ आते हैं और OIS सपोर्ट समेत कई खूबियां ऑफर करते हैं। स्मार्टफोन में 50 एमपी का फ्रंट कैमरा है, जो 4K वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देता है।  
 
इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 9200+ प्रोसेसर लगाया गया है। उसके साथ 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी स्‍टोरेज है। स्मार्टफोन की सेल 13 अगस्‍त से होगी। SBI और HDFC कार्ड होल्‍डर को 10 प्रतिशत का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट भी मिलेगा। vivo V40 को तीन मेमरी ऑप्‍शंस में पेश किया गया है। vivo V40 Pro में 5500 एमएएच की बैटरी है, जो 80वॉट की वायर्ड चार्जिंग और रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  
vivo V40 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1260 x 2800 पिक्‍सल्‍स है। यह भी HDR10+ सपोर्ट, 4500 निट्स की पीक ब्राइटनैस और 120 हर्त्‍ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है।
 
Vivo V40 लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करता है। इसमें क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 7 जेन3 प्रोसेसर है। 8 जीबी रैम फोन में है। स्‍टोरेज भी 256 जीबी तक है, लेकिन एसडी कार्ड लगाने का स्‍लॉट फोन में नहीं है। Vivo V40 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50 एमपी का है और ऑप्टिकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन (OIS) को सपोर्ट करता है साथ में 50 एमपी का अल्‍ट्रावाइड लेंस है। इसमें भी 50 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo V40 में 5500 एमएएच की बैटरी है, जो 80वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्यों नहीं आना चाहते दिल्ली

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, 2021 में भी आया था फर्जी कॉल

किसानों की आत्महत्याएं महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना

महाराष्ट्र के मारकडवाड़ी में पुलिस ने रोका मतदान, शक दूर करने के लिए ग्रामीण करवा रहे थे बैलट से डमी वोटिंग

भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र के CM पर आज खत्म होगा सस्पेंस, अब मंत्री पद को लेकर खींचतान शुरू, शिंदे से मिले फडणवीस

दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ का ऐलान, संसद ने फैसला वापस लेने की मांग की

किसान संकट में, क्यों नहीं निभाया किया गया वादा, मोदी सरकार से नाराज हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

Indore : बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले के विरोध में प्रदर्शन, आक्रोश रैली, आधा दिन शहर बंद, इन रास्तों पर जाने से बचें

PM मोदी बोले- तारीख पे तारीख के दिन खत्म, नए कानूनों से त्वरित न्याय संभव

अगला लेख