Xiaomi ने लांच किए Mi 10 और Mi 10 Pro, 108MP कैमरे के साथ है दमदार स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर

Webdunia
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 (17:36 IST)
Xiaomi ने अपने दो नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन- Mi 10 और Mi 10 Pro को लांच कर दिया है। फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। दोनों ही स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 जैसे दमदार प्रोसेसर के साथ आते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 5जी सपॉर्ट करते हैं।  Xiaomi ने एक 65W का चार्जर भी लांच किया है। इसकी कीमत 149 युआन (करीब 1500 रुपए) है।
 
फीचर्स : Xiaomi Mi 10 में 6.67 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला यह डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन के साथ आता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। इसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल, 13 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर, और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर मिलते हैं।
 
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन 8K रेजॉलूशन वाला विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,780mAh की बैटरी दी गई है जो 30W वायर और वायरलेस दोनों तरह की चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
 
कीमत : Xiaomi Mi 10 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,000 रुपए) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,299 युआन (करीब 43,000 रुपये) रखी गई है। वहीं इसके टॉप ऐंड वेरियंट 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 4,699 युआन (करीब 47,000 रुपए रखी गई है।
Mi 10 Pro के फीचर्स : Mi 10 स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी+ HDR10+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में भी कवाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। 
 
हालांकि इसमें 20 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, एक 12 मेगापिक्सल और एक 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। इसका फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। फोन में 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो 50W वायर और 30W वायरलेस चार्जिंग सपॉर्ट करती है। इसमें रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी दिया गया है।
 
कीमत : Xiaomi Mi 10 Pro के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 50,000 रुपए) और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,499 युआन (करीब 55,000 रुपए) रखी गई है। इसके टॉप ऐंड वेरियंट 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज की कीमत 5,999 युआन (करीब 60,000 रुपए) रखी गई है।
 
कंपनी ने ट्‍विटर पर जानकारी दी है कि दोनों स्मार्टफोन्स को भारत में जल्द ही लांच किया जाएगा। हालांकि यह नहीं बताया है कि भारतीय बाजार में फोन की कीमत क्या होगी। (Photo courtesy: twitter)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Gold and Silver Market: सोने में आई 1250 रुपए की गिरावट, चांदी भी 1100 रुपए टूटी

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

अगला लेख