Biodata Maker

चौथी बार सरकार के लिए भाजपा का 'आइडिया' समृद्ध मध्यप्रदेश कैंपेन लांच

विशेष प्रतिनिधि
रविवार, 21 अक्टूबर 2018 (12:55 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने के लिए भाजपा ने समृद्ध मध्यप्रदेश कैंपेन जारी किया है। 'आइडिया में है दम तो पूरा करेंगे हम' की थीम के साथ शुरू हुए समृद्ध मध्यप्रदेश कैंपेन में पार्टी लोगों से प्रदेश को अगले पांच साल में समृद्ध मध्यप्रदेश बनाने का सुझाव मांगेगी।
 
अगले 15 दिन यानि पांच नवंबर तक सूबे की सभी 230 विधानसभा सीटों तक लोगों तक पहुंचने के लिए भाजपा ने 50 रथों को प्रदेश मुख्यालय से रवाना किया। प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के दिग्गज नेताओं ने प्रदेश के सभी जिलों में जाने वाले 50 'समृद्ध मध्यप्रदेश रथ' को  झंडी दिखाकर रवाना किया।
 
इस मौके पर हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समृद्ध मध्यप्रदेश कैपेंन का रोड मैप लोगों से साझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने पिछले 15 साल में जो भी योजनाएं बनाई है वो लोगों के सुझाव लेकर ही बनाई है। उन्होंने कहा कि वो चाहते हैं कि अगले पांच साल में मध्यप्रदेश समृद्ध मध्यप्रदेश कैसे बने इसके लिए लोग अभी से अपने सुझाव दें, जो सरकार बनने पर हम पूरा करेंगे।
 
शिवराज लोगों को 15 साल पहले के दिग्विजय सिंह के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में मध्यप्रदेश में महापाप किया। मुख्यमंत्री ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि 2003 में मध्यप्रदेश की स्थिति भयावह थी। न तो प्रदेश में सड़क थी और न बिजली। लोग सड़क के बजाए खेतों में चलना पंसद करते थे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने खुद चालीस से अधिक पंचायत और महा पंचायत करते लोगों से सुझाव लेकर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से निकालकर विकसित मध्यप्रदेश बनाया है और अब उनका लक्ष्य अगले पांच सालों में मध्यप्रदेश को समृद्ध मध्यप्रदेश बनाना है।
 
भविष्य का संदेश समृद्ध मध्यप्रदेश के साथ शुरू हुए भाजपा के इस चुनावी कैंपन में पार्टी सूबे की सभी 230 सीटों से लोगों से ऑनलाइन और ऑफलाइन सुझाव लेगी। इसके लिए एक ओर तो प्रत्येक विधानसभा में 20 सुझाव पेटियां रखी जाएगी। वहीं डिजिटल रथ के जरिए भी लोग अपने सुझाव दे सकेंगे।
 
डिजिटल रथ के लिए पार्टी ने लोगों को सुझाव के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष प्रकार की शॉर्ट फिल्में बनाई है। इन शॉर्ट फिल्मों में दिखाया गया है कि किस तरह समाज के सभी वर्ग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा दिखाकर उनका अपना आईडिया भेज रहे हैं। वहीं पार्टी इस कैंपेन के जरिए लोगों को भाजपा के लिए मतदान करने के लिए पहले प्रेरित करने के लिए 'पहले सुझाव फिर मतदान' का संदेश भी दे रही है।
 
इस अभियान के बाद ये साफ है कि भाजपा चुनाव से पहले 5 नवंबर तक सरकार के प्रति लोगों का फीडबैक लेकर अपनी अगली रणनीति तैयार करेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maithili Thakur : क्या सियासत की अग्नि परीक्षा में सफल हो पाएंगी मैथिली ठाकुर, अलीनगर की सीट कितनी आसान, क्या कहता है समीकरण

पाकिस्तान की 'बहादुर' सेना ने तालिबान के सामने किया सरेंडर, घंटों सड़कों पर घूमते रहे अफगानी टैंक

EV, बैटरी सब्सिडी से क्यों चिढ़ा चीन, भारत की WTO में की शिकायत, जानिए क्या है पूरा मामला

शिवराज के घर धान की बोरी लेकर अचानक पहुंचे जीतू पटवारी, भावांतर का विरोध, जमकर नारेबाजी

गाजा में फिर भड़केगा युद्ध, Hamas ने लौटाए किसी और के शव, डोनाल्ड ट्रंप के Gaza Peace Plan की उड़ाई धज्जियां, Israel ने खाई खात्मे की कसम

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: नीतीश की जदयू ने जारी की फाइनल लिस्ट, काटा गोपाल मंडल का टिकट

चित्रकार प्रदीप कनिक : कला को जिन्होंने जीवन दिया उन्हें कला के माध्यम से ही दी विदाई

बिहार चुनाव : जदयू की दूसरी सूची में 44 नाम, गोपाल मंडल को बड़ा झटका, विभा देवी को नवादा से टिकट

Weather Update : बदला मौसम का मिजाज, कई राज्‍यों में ठंड की दस्‍तक, जानें कहां होगी बारिश

रूस से तेल खरीदता रहेगा भारत, MEA ने ट्रंप के दावे को गलत बताया

अगला लेख