Biodata Maker

वचन पत्र ही होगा कांग्रेस की सरकार का एजेंडा

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस हिंदुत्व के एजेंडे पर चल रही है। पार्टी इस बार चुनाव में  घोषणा पत्र की जगह वचन पत्र लाने जा रही है।
 
पार्टी वचन पत्र के जरिए लोगों को ये मैसेज देना चाहती है कि अन्य दलों की तरह पार्टी केवल चुनाव के समय कोरी घोषणा करने वाली पार्टी न बनकर लोगों को ऐसा भरोसा दिलाएगी की वो घोषणा नहीं, वचन दे रही है कि कांग्रेस की सरकार आने पर इन वचनों को पूरा किया जाएगा।
 
पार्टी ने वचन पत्र बनाने का काम पूरा कर लिया है और जल्द ही जनता के सामने अपने वचन पत्र को पेश करेगी। वहीं इस बात की भी संभावना है कि 17 सितंबर को भोपाल आ रहे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल वचन पत्र का पूरा विजन लोगों के सामने रख सकते हैं। अगर कांग्रेस के वचन पत्र की बात करे तो इसमें हिंदुत्व की झलक साफ देखने को मिलेगी। 20 से अधिक पेज के इस वचन पत्र में पार्टी हर वर्ग को कुछ न कुछ देने की घोषणा करेगी। वचन पत्र में किसान, युवाओं पर खासा फोकस होगा।
 
कांग्रेस के वचन पत्र का ड्राफ्ट :
किसानों को कर्ज माफी का वचन : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जो ट्रंप कार्ड चला है वो है कर्ज माफी का वादा। मंदसौर में राहुल गांधी ने मंच से इसका एलान करते हुए कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही दस दिन में पूरा कर्जा माफ किया जाएगा। इसके साथ ही कांग्रेस से किसानों का बिजली बिल आधा करने, किसानों को उनकी फसल का उचित मुआवजा देने, मंदसौर गोलीकांड के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा लोगों को दे रही है।
 
युवाओं को रोजगार का वचन : कांग्रेस ने युवा वोट बैंक को रिझाने के लिए बेरोजगारों से रोजगार फॉर्म भराकर रोजगार देने का वादा किया है। इसके लिए पार्टी ने पूरे प्रदेश में युवाओं से रोजगार फॉर्म भरवाए है। इसके साथ ही सत्ता में आने पर बेरोजगारों को भत्ता देने, उद्योगों की स्थापना करने, व्यापमं मामले की निष्पक्ष जांच कराने का वचन दिया गया है।
 
वचन पत्र में हिंदुत्व की झलक : मध्यप्रदेश में सत्ता का वनवास खत्म करने के लिए पार्टी हिंदुत्व के एजेंडे पर आगे चल रही है। पार्टी ने प्रदेश में राम वन गमन पथ का निर्माण करने, सभी पंचायतों में गौशाला खोलने, नर्मदा परिक्रमा पथ को विकसित करने, धार्मिक नगरों को पवित्र घोषित करने का वादा लोगों से कर रही हैं।
 
वचन पत्र को लेकर पार्टी के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने वेबदुनिया से कहा कि चुनाव के लिए वचन पत्र बनकर तैयार हो चुका है और पार्टी जल्द ही इसे लोगों के सामने रखेगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

ममता बनर्जी ने CEC ज्ञानेश को लिखा पत्र, SIR को लेकर लगाए कई आरोप

डोनाल्ड ट्रंप : इतिहास में मेरे अलावा कोई ऐसा नहीं लगता जिसे नोबेल शांति पुरस्कार मिलना चाहिए

ट्रंप की तेज चाल से शेयर बाजार धड़ाम, अगले सप्ताह कैसी रहेगी बाजार की चाल?

अजीत डोभाल का युवाओं से सवाल, इतिहास ने हमें सबक दिया, क्या हमने सीखा?

ईरान में 200 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत, ट्रंप की धमकी पर क्या बोले खामेनेई?

सभी देखें

नवीनतम

PM मोदी बोले- भारत पर है पूरी दुनिया की नजर, देश बनेगा तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

विकसित उत्तर प्रदेश : गांव से तैयार होंगे एक करोड़ उद्यमी, 5 वर्षों में स्थापित होंगे 5 लाख नए उद्यम

योगी सरकार की पुलिस का यूपीकॉप ऐप बना आमजन का सारथी

गुजरात में रिलायंस का निवेश अगले 5 साल में 3.5 लाख करोड़ से बढ़कर 7 लाख करोड़ रुपए होगा : मुकेश अंबानी

केरल में कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, दुष्‍कर्म का तीसरा मामला दर्ज, पार्टी ने किया निष्‍कासित

अगला लेख