मध्यप्रदेश में न चेहरा बदलेगा, न सरकार-महेन्द्र हार्डिया

वृजेन्द्रसिंह झाला
मंगलवार, 31 जुलाई 2018 (20:05 IST)
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और इंदौर क्षेत्र क्रमांक 5 के विधायक महेन्द्र हार्डिया का कहना है कि राज्य में न तो मुख्‍यमंत्री का चेहरा बदलने जा रहा है और न ही सरकार। एक बार फिर मध्यप्रदेश भाजपा की ही सरकार बनेगी। 
 
हार्डिया ने कहा कि 2003 में भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य में विकास के कार्य हुए हैं। मध्यप्रदेश बीमारू राज्य से विकासशील राज्य की श्रेणी में आ गया। सड़क और बिजली के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। सिंचाई का रकबा 7 लाख हेक्टेयर से बढ़कर 38 लाख हेक्टेयर तक पहुंच गया है। 
 
भाजपा और बसपा के गठजोड़ के सवाल पर हार्डिया ने कहा कि भाजपा की सेहत पर इसका कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला है। हालांकि सीधी लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। भाजपा ने आगामी चुनाव के लिए 'अबकी बार 200 के पार' का नारा दिया है। इसके लिए बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत की जा रही है। 
 
उपचुनाव में भाजपा की हार के प्रश्न पर पूर्व मंत्री ने कहा कि उपचुनाव और मुख्‍य चुनाव में काफी अंतर है। मुख्य चुनाव में तो जनता 15 साल के काम को ही देखेगी। राज्य सरकार जनता के विश्वास पर खतरी उतरी है। अत: अगले चुनाव में भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। 
अपने क्षेत्र में किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए हार्डिया ने कहा कि गरीब बस्तियों में लोगों की आर्थिक स्थिति सुधारने का काम किया साथ ही अमृत योजना के तहत 9 टंकियां स्वीकृत कराईं। बूथ स्तर तक मुख्‍यमंत्री की विभिन्न योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाया। 
 
उन्होंने कहा कि सम्बल योजना के तहत लोगों के बिजली बिल माफ किए गए। एंटी इनकंबेंसी के सवाल पर हार्डिया ने कहा कि राज्य में ऐसा कुछ भी नहीं है। जनता को भाजपा की सरकार पर पूरा भरोसा है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

बहू को हुआ सास से प्‍यार, पति के साथ नहीं सोने देती है, सास हुई परेशान

UP के डिप्टी सीएम मौर्य बोले, एक और पाकिस्तान बनाने का जहर बो रही है कांग्रेस

धनंजय सिंह को मिली इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत, नहीं लड़ सकेंगे चुनाव

कौन है जेल से 20 दिन की पैरोल पर बाहर आया फलाहारी बाबा, क्‍या था मामला?

कांग्रेस का दावा, 2जी स्पेक्ट्रम मामले में दिखा भाजपा का पाखंड

अगला लेख