rashifal-2026

व्यापमं भाजपा के लिए फिर बनेगा मुसीबत, व्हिसल ब्लोअर आनंद राय व आशीष चतुर्वेदी लड़ सकते हैं चुनाव

विशेष प्रतिनिधि
रविवार, 7 अक्टूबर 2018 (16:02 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक बार फिर व्यापमं का मुद्दा जोर-शोर से उठेगा। चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले जहां कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह ने व्यापमं केस की जांच को लेकर भोपाल की कोर्ट में एक केस दायर किया है, वहीं अब मध्यप्रदेश में व्यापमं के पूरे घोटाले को उजागर करने वाले आरटीआई एक्टिवस्ट इंदौर के डॉक्टर आनंद रॉय और ग्वालियर के आशीष चतुर्वेदी चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं।
 
 
पूरे व्यापमं घोटाले को सामने लाने वाले डॉक्टर आनंद राय इंदौर-5 विधानसभा सीट और आशीष चतुर्वेदी ग्वालियर पूर्व से जयस की ओर से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। 'वेबदुनिया' से बातचीत में खुद जयस के संरक्षक हीरालाल अलावा कहते हैं कि पार्टी चुनाव में ऐसे युवा चेहरों को उतारेगी जिन्होंने आदिवासियों और लोगों की आवाज बुलंद की है।
हीरालाल अलावा कहते हैं कि पार्टी 15 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर देगी, वहीं आनंद राय, आशीष चतुर्वेदी और पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल बामनिया के नाम पार्टी की राजनीतिक सलाहकार कमेटी में मुहर लगने के बाद पार्टी इनके नामों का ऐलान कर देगी।
जयस मध्यप्रदेश में 80 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी में है। हीरालाल कहते हैं कि वे चुनाव आयोग से कॉमन चुनाव चिन्ह देने की मांग करेंगे जिस पर कि वे अपने उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतार सकें।
 
कांग्रेस को सशर्त समर्थन को तैयार : वहीं जयस विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को सशर्त समर्थन देने को तैयार है। 'वेबदुनिया' से बातचीत में जयस संरक्षक हीरालाल अलावा कहते हैं कि अगर कांग्रेस प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री पर तैयार होती है, तो वे कांग्रेस का समर्थन करेंगे। हीरालाल कहते हैं कि इसको लेकर उनकी कांग्रेस के नेताओं से बातचीत चल रही है। हीरालाल कहते हैं कि वे चुनाव में आदिवासियों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमित शाह बोले- आतंकवाद का बदल चुका है स्वरूप, कठोर रवैया अपनाना जरूरी

हिंसा के बीच किसने दी बांग्‍लादेश को चेतावनी, कहा- भारत के बिना अस्तित्व नहीं, यूनुस सरकार से की यह अपील

SIR ने बढ़ाई भाजपा की मुश्किल, अयोध्या में 15000 से ज्यादा संत-महंतों की विकट समस्या

चंडीगढ़ कोर्ट में हड़कंप, बम की मिली धमकी, कुर्सी छोड़कर भागे जज

यूनुस राज में बांग्लादेश में हुईं 2900 से ज्यादा घटनाएं, हिंदुओं के कत्लेआम पर क्‍या बोला विदेश मंत्रालय?

सभी देखें

नवीनतम

यूपी समेत कई राज्यों में कोल्ड डे, इन स्थानों पर कोहरे का कहर, जानिए कहां कैसा है मौसम?

जेन-जी विरोध जताने में ‘वन पीस’ पाइरेट झंडा क्यों दिखाता है?

LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड, 16 राज्यों में IMD का अलर्ट

UP में नहीं बढ़ी SIR की तारीख, कटेंगे 2.89 करोड़ नाम, 1.11 करोड़ को मिलेगा नोटिस

अमित शाह बोले- आतंकवाद का बदल चुका है स्वरूप, कठोर रवैया अपनाना जरूरी

अगला लेख