मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने मंत्री की तस्वीर वाले 600 बैग जब्त किए

Webdunia
सोमवार, 8 अक्टूबर 2018 (18:53 IST)
भोपाल। चुनाव आयोग ने आचार संहिता उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश के दमोह से वित्तमंत्री जयंत मलैया की तस्वीर वाले लगभग छह सौ बैग जब्त किए हैं।


प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) वीएल कांता राव ने सोमवार को यहां मीडिया को बताया कि आयोग के उड़नदस्ते ने एक महिला स्व-सहायता समूह को बांटे गए छह सौ बैग जब्त किए हैं। इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि आचार संहिता लागू होने के बाद शासकीय संपत्ति विरूपण के एक लाख 23 हजार 165 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं, जिनमें से एक लाख तीन हजार 449 मामलों में कार्रवाई की गई है। इसी तरह निजी संपत्ति विरूपण के 25 हजार 402 प्रकरण दर्ज किए गए हैं, जिनमें से नौ हजार 700 में कार्रवाई की गई है। वाहनों के दुरुपयोग के 233 प्रकरण पंजीबद्ध हुए हैं।

राव ने बताया कि आयोग ने पिछले दो दिनों में 59 हथियार जब्त किए हैं, जबकि 33 हजार हथियार जमा कराए गए हैं। कुल एक हजार 39 गैर जमानती वारंट तामील कराए गए हैं, जबकि 73 हजार 357 लंबित हैं। एक हजार 599 प्रकरणों में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने निर्देश दिए हैं कि राजनीतिक दलों को कोई ऐसा वादा नहीं करना चाहिए जो वे पूरा नहीं कर सकते। इस परिप्रेक्ष्य में राजनीतिक दलों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जारी होने के तीन दिन में अपने घोषणा पत्र की प्रति आयोग में जमा करें।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के नेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे त्योहार के दौरान कार्यक्रमों का राजनीतिक उपयोग नहीं करें। वे इन कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि नहीं जा सकेंगे, केवल एक आम आदमी की तरह वहां जा सकेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा, कब होंगे उपराष्‍ट्रपति चुनाव, क्या कहता है संविधान के अनुच्छेद 68 का खंड 2

LIVE:संसद सत्र के दूसरे दिन भी दोनों सदनों में भारी हंगामे के आसार

उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

Voter List को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं को किया आगाह, बोले- महाराष्ट्र की तरह मप्र में भी हो सकती है मतदाता सूची में छेड़छाड़

Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और

अगला लेख