RSS के सर्वे से भाजपा में हड़कंप, सरकार को बचाने के लिए संघ ने संभाला मोर्चा

विकास सिंह
बुधवार, 17 अक्टूबर 2018 (14:35 IST)
मध्यप्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने के भाजपा के दावे को संघ के सर्वे ने बड़ा झटका दिया है। सूत्र बताते हैं कि संघ ने जो सर्वे कराया है उसके अनुसार पार्टी में जमीनी स्तर पर समन्वय में भारी कमी देखी गई है, वहीं संघ के सर्वे में करीब एक तिहाई मौजूदा विधायकों और कुछ मंत्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 
 
संघ के सर्वे में मालवा और महाकौशल में पार्टी की हालत खराब पाई गई है। इसके साथ ही संघ ने कई मंत्रियों और विधायकों की कार्यशैली को लेकर भी सवाल उठाए हैं। संघ के इस सर्वे के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है। पिछले दिनों भोपाल आए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संघ के कार्यालय 'समिधा' पहुंचकर संघ के नेताओं से पार्टी की जमीनी तैयारियों और पार्टी की मौजूदा स्थिति का फीडबैक लिया था। बैठक में शाह ने संघ के नेताओं से सक्रिय होने का अनुरोध भी किया था।
 
शाह के दौरे के बाद सक्रिय हुए संघ के कार्यालय में मैराथन बैठकों का दौर भी शुरू हो गया है। एक तरह से संघ ने चुनावी कमान अब अपने हाथ में लेते हुए भाजपा के बड़े नेताओं के साथ लंबी बैठक की। संघ के वरिष्ठ नेता अरुण जैन और दीपक विस्पुते ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह और संगठन महामंत्री सुहास भगत से अब तक की चुनाव तैयारियों की रिपोर्ट ली है।
 
'समिधा' में कई घंटे चली बैठक में चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन हुआ। बैठक में ये तय हुआ कि बूथ स्तर पर और मजबूती के लिए संघ के दो कार्यकर्ता हर बूथ पर तैनात होंगे, जो पार्टी के साथ बूथों पर समन्वय का काम करेंगे। बैठक में संघ के नेताओं ने मंत्री और विधायकों के व्यवहार और कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का मुद्दा भी उठाया।
 
संघ नेताओं ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि लोग मुख्यमंत्री शिवराजसिंह के कामकाज से तो खुश हैं, लेकिन स्थानीय नेताओं को लेकर उनमें खासी नाराजगी है। बैठक में एट्रोसिटी एक्ट को लेकर प्रदेश में बने नए सियासी माहौल को लेकर भी चर्चा हुई। दूसरी ओर संघ ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से सभी विधानसभा सीटों की अलग-अलग रिपोर्ट भी मांगी है।
 
इसके साथ ही प्रदेश में चौथी बार सरकार बनाने के लिए अब संघ ने अपने आनुषांगिक संगठनों को भी चुनाव मैदान में उतरने के निर्देश दे दिए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

महाराष्ट्र में कौनसी पार्टी असली और कौनसी नकली, भ्रमित हुआ मतदाता

Prajwal Revanna : यौन उत्पीड़न मामले में JDS सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एक्शन, पार्टी से कर दिए गए सस्पेंड

क्या इस्लाम न मानने वालों पर शरिया कानून लागू होगा, महिला की याचिका पर केंद्र व केरल सरकार को SC का नोटिस

MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और MLA विक्रांत भूरिया पर पास्को एक्ट में FIR दर्ज

टूड्रो के सामने लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे, भारत ने राजदूत को किया तलब

कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों को साइड इफेक्ट का कितना डर, डॉ. रमन गंगाखेडकर से जानें आपके हर सवाल का जवाब?

Covishield Vaccine से Blood clotting और Heart attack पर क्‍या कहते हैं डॉक्‍टर्स, जानिए कितना है रिस्‍क?

इस्लामाबाद हाई कोर्ट का अहम फैसला, नहीं मिला इमरान के पास गोपनीय दस्तावेज होने का कोई सबूत

पुलिस ने स्कूलों को धमकी को बताया फर्जी, कहा जांच में कुछ नहीं मिला

दिल्ली-NCR के कितने स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, अब तक क्या एक्शन हुआ?

अगला लेख