भाजपा के 177 नाम घोषित, शिवराज बुधनी से, मंत्री मायासिंह का टिकट कटा

Webdunia
शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (13:00 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए भाजपा ने 177 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। इस सूची में कई चौंकाने वाले निर्णय सामने आए हैं। राज्य की मंत्री मायासिंह का टिकट कट गया है। वर्तमान में वे ग्वालियर पूर्व से विधायक हैं, लेकिन अब उनके स्थान पर पार्टी ने सतीश सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है। 
 
चुनाव से पहले यह भी अटकलें थीं कि शिवराज को किसी और सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है, लेकिन वे बुधनी से ही चुनाव लड़ेंगे। दूसरी ओर भाजपा के वरिष्ठ मंत्री गौरीशंकर शेजवार इस बार चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं, सांची विधानसभा सीट से शेजवार के स्थान पर पार्टी ने उनके बेटे मुदित शेजवार को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, व्यापमं घोटाले के आरोपी लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई उमाकांत शर्मा को सीहोर से प्रत्याशी बनाया गया है। 
 
ALSO READ: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव : भाजपा उम्मीदवारों की सूची
पार्टी विधानसभा चुनाव को लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने वर्तमान सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतार दिया है। देवास-शाजापुर सीट से सांसद मनोहर ऊंटवाल को आगर सीट से उतारा गया है। 
 
भोपाल की बहुचर्चित सीट गोविंदपुरा के टिकट की अभी घोषणा नहीं की गई है, यहां से वर्तमान में पूर्व मुख्‍यमंत्री बाबूलाल गौर विधायक हैं। पार्टी जहां उनका टिकट काटना चाहती है, वहीं वे एक बार फिर विधानसभा पहुंचने के लिए खम ठोंक रहे हैं। हालांकि यह भी माना जा रहा है कि उनके स्थान पर उनकी बहू और भोपाल की पूर्व महापौर कृष्णा गौर को उम्मीदवार बनाया जा सकता है।
 
पार्टी द्वारा जारी इस सूची के मुताबिक 27 विधायकों के टिकट काटे गए हैं, उनके स्थान पर नए चेहरों को उतारा गया है। इंदौर जिले की 9 सीटों में से किसी पर भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि अगली सूची में बाकी उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा सकती है। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

UP से बंगाल तक भारी बारिश का अलर्ट, क्या है राजस्थान में मौसम का हाल?

वीजा पर चीन का बड़ा फैसला, 74 देशों के नागरिकों को मिलेगा फायदा

ट्रंप ने 14 देशों पर फोड़ा टैरिफ बम, 2 मित्र राष्‍ट्रों पर कितने टैक्स की मार?

बागेश्वर धाम के पास बड़ा हादसा, छत गिरने से 1 श्रद्धालु की मौत

मुठभेड़ में मारा गया गोपाल खेमका मर्डर केस के आरोपी, शूटर को दी थी बंदूक

अगला लेख