पटवा का कार शोरूम पर खुद की कार नहीं, पचौरी के पास सबसे ज्यादा सोना

Webdunia
शनिवार, 10 नवंबर 2018 (13:45 IST)
रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले की बहुचर्चित भोजपुर और सिलवानी विधानसभा सीटों से नामांकन दाखिल करने वाले दो मंत्रियों सुरेंद्र पटवा, रामपालसिंह राजपूत और कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी द्वारा दाखिल किए नामांकन पत्रों में कई रोचक जानकारियां सामने आई हैं।
 
प्रत्याशियों द्वारा शपथ पत्र में दी गई जानकारी के अनुसार मंत्री पटवा का कार का शोरूम है, लेकिन उनके नाम एक भी कार नहीं है। पटवा 38 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सर्वाधिक धनी प्रत्याशी हैं, लेकिन उन पर 33 करोड़ 84 लाख रुपए का कर्ज है। उनके नाम एक दुपहिया वाहन है। पटवा और उनकी पत्नी के पास 118 तोला सोना है। उनके पास एक भी शस्त्र नहीं है।
 
दूसरी ओर पटवा का मुकाबला कर रहे भोजपुर से कांग्रेस प्रत्याशी पचोरी के पास एक निजी कंपनी द्वारा गुड़गांव में बनाया गया फ्लैट है। पचोरी और उनकी पत्नी के पास जिले के प्रत्याशियों में सर्वाधिक 207 तोला सोना और 16 किलो चांदी है। पचोरी के पास एक रिवॉल्वर और एक बंदूक भी है। उनके पास कोई वाहन नहीं है। पचोरी कम से कम आधा दर्जन गांवों में करीब 21 एकड़ जमीन के मालिक हैं।
 
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री और सिलवानी से भाजपा प्रत्याशी राजपूत और उनके पत्नी के पास 81 तोला सोना और नौ किलो चांदी है। दोनों के नाम चार हथियार हैं। उनके पास उदयपुरा, बेगमगंज के अलावा भोपाल की एक प्रसिद्ध टाउनशिप में 1600 वर्गफुट में बना हुआ मकान है। उनके पास एक पजेरो वाहन और 32 एकड़ जमीन भी है। 
 
जिले की चार विधानसभाओं के लिए 73 नामांकन पत्र जमा कराए गए हैं। इनमें से सर्वाधिक 23-23 सिलवानी और भोजपुर विधानसभा की सीट के लिए जमा कराए गए हैं। सांची के लिए 14 और उदयपुरा के लिए 13 नामांकन पत्र शुक्रवार तक जमा हुए हैं। सभी पार्टियों सहित निर्दलीय उम्मीदवार मिलाकर 73 प्रत्याशी मैदान में हैं। हालांकि जमा कराए गए नामांकनों की जांच और नाम वापसी के बाद ही असली तस्वीर सामने आएगी। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला, हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश पूर्ण पेंशन के हकदार

सासाराम में युवक की हत्‍या, पुलिस पर पथराव, 8 लोग गिरफ्तार, भारी पुलिस बल तैनात, क्‍या है फसाद की जड़?

जनता दर्शन में बोले सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेशवासियों की सुरक्षा और सम्मान ही सरकार का ध्येय

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

अगला लेख