21 days : लॉकडाउन में अपनों के लिए मिला सुनहरा वक्त

ज्योति जैन
जबसे करोना कहर से लॉकडाउन हुआ है,तबसे कुछ बातें बहुत सोचने पर मजबूर कर रही हैं...। एक तो सोशल मीडिया पर पत्नियों का मखौल...मसलन.. 21 दिन तक 24 घंटे पत्नी के साथ रहना तुम क्या जानो ...बाबू...! आदि..आदि.... ऐसे कई मैसेज बार बार मोबाइल स्क्रीन पर आ रहे हैं..। दूसरे बोरियत दूर करने के लिए लोग अपने शौक पूरे कर रहे हैं...। 
 
मुझे अचरज है..तो मतलब इतने समय तक आप अपनी ज़िंदगी जी ही नहीं रहे थे...!
 
अब मैं आम गृहिणी (वर्किंग वूमन भी गृहिणी तो है ही) की बात करूं तो वो घर परिवार के सारे दायित्व निभाते हुए भी अपने शौक पूरे करती है..। वो रोज़ सुबह चिड़ियों की चहचहाहट सुनती है...खिले फूलों को देख प्रसन्न होती है...धूप में कुछ सुखाते हुए धूप का आनंद भी लेती है..मनपसंद गीत गुनगुनाते हुए नहा लेती है....नाश्ता बनाते हुए अपने मनपसंद आर.जे.नवनीत.. विनी ..आदि को सुन लेती है...और भोजन बनाना व प्रेम से खिलाना तो उसका प्रिय शगल है ही....और दोपहर के वक्त मे अपने शौक का कोई आर्ट...मांडना... लेखन...केसिओ...पुस्तकें पढ़ना...आदि के लिए भी वक्त निकाल लेती है..।
 
 
अब बात पुनः लॉकडाउन की...मुझे लगता है ये वो दिन हैं जब आप अपने जीवनसाथी के साथ बहुत खूबसूरत समय बिता सकते हैं..। अपने लिए तो हम हमेशा समय चुरा लेते हैं.... अपने परिवार के बाकी सदस्यों के साथ भी हमारा समय व्यतीत होता है..। लेकिन साथी के साथ ये पल दुबारा नही मिलेंगे..( और प्रार्थना है कि ऐसे वायरस के कारण तो ना ही मिले)
 
 तो क्यों बोरियत या टाइमपास का रोना रोएं..?
 
अब जबकि दोनों को ही,या एक को भी दफ्तर या बिजनेस का कोई तनाव नहीं तो क्वॉलिटी टाइम बिताने का ये खुबसूरत मौका हाथ से न जाने दें..(और क्वांटिटी तो बोनस है ही) ताश, ऊनो,डॉबल,अष्ट-चंग-पे खेलने से लेकर गप्पे लड़ाना...और कुछ नहीं तो बेसिर पैर की साऊथ की अल्लू अर्जुन, विजय,सूर्या,महेश बाबू की फिल्में देखना भी इसमे शामिल हो सकता है..।
 
 
स्त्री हर मोर्चे पर आपके साथ डटी रहती है..। परिस्थितियों के अनुसार मितव्ययिता से भी काम लेती है...जो वो इन दिनों ले रही है...।कम में भी बेहतर दे सकती है...।
 
ये स्त्री ही है जो हर रूप में सबका साथ निभाती है..ज़रूरत पड़े तो परिचारिका का भी..।
 तो चुटकुलों के लिए कोई और विषय चुनें तो बेहतर...। 
 
सेंस ऑफ ह्यूमर स्त्रियों में भी होता है..वे बाकी विषय भी समझ लेंगी...।
 
सो....इन दिनों हम ये चिंतन अवश्य करें कि हमने अब तक की बीती हुई अपनी मशीनी लाइफ में क्या-क्या खोया..?और कम से कम अब लॉकडाउन से बाहर आने के बाद भी हम उसे इसी तरह जीते रहें, जैसे लॉकडाउन मे जी रहे थे..।ये इतना मुश्किल भी नहीं होगा..।
 
हम ये रोना न रोएं कि ये दिन कब बीतेंगे... बल्कि ये सोचें कि ये दिन वापस न आएंगे, तो इन्हें भरपूर जी लें...

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

इन 5 लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए तरबूज, जानिए क्या हैं इसके साइड इफेक्ट्स

गर्मियों में इस तरह चुकंदर के इस्तेमाल से गुलाब की तरह खिल उठेगा चेहरा, जानिए लगाने का सही तरीका

क्या इस दवा से उग सकेंगे टूटे दांत, जानिए वैज्ञानिकों के दावे का सच

माइग्रेन को जड़ से खत्म करने के लिए अपनाएं ये आसान होम रेमेडीज, तुरंत मिलेगी सिरदर्द से राहत

वेट लॉस से लेकर ग्लोइंग स्किन तक, तीखी हरी मिर्च खाने से सेहत को मिलते हैं ये फायदे

अगला लेख