ना काटो मुझे, मुझे भी दर्द होता है

Webdunia
पुष्पा परजिया
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। इस दिन कई देशों में कई सम्मलेन होते हैं, कई बातें होती हैं... फिर भी आज वृक्षों का कटना कम नहीं हुआ, न ही विषैले   धुएं उगलती फैक्टरियां कम हुई हैं। अपितु इनमें इजाफा ही देखा जा रहा है।


न जाने इंसान किस दिशा की ओर जा रहा है। उसे अब सिर्फ और सिर्फ आर्थिक लाभ ही नजर आ रहा है जो कि क्षणिक लाभ है। विनाश की कल्पना तक नहीं उसे। प्राकृतिक प्रकोप कितने हो रहे हैं...बिन मौसम ही बारिश का होना, सूखा पड़ना, ये सभी पर्यावरण का प्रभाव ही तो है। आने वाली पीढ़ियों के लिए हमें कुछ बचाना है, कुछ संजोना है न कि आने वाली पीढ़ी को बीमारी, दुर्दशा और विनाश की ओर अग्रसर होता जीवन देना है। इसलिए आज वृक्षों को बचाना है हमें। दूषित वायु से दूर रखना है, अपने-अपने शहर को।

अनेक सुविधाएं तो बना ली हैं हमने, पर   दिन ब दिन मन की शांति और शरीर का स्वास्थ्य हमने खो दिया है। सात्विक जीवन की दिनचर्या लुप्त हो गई है और आधुनिकता ने वो स्थान ले लिया है। मैं  यह नहीं कहती कि आधुनिकता बुरी है, पर विकास के साथ नुकसान न हो इस बात का ख्याल भी जरुरी है। इन्हीं विचारों से बनी यह एक छोटी-सी कविता - 

ना काटो मुझे, मुझे भी दर्द होता है 
ना काटो मुझे, मुझे भी दर्द होता है 
 
क्यों बिना वजह लिटा रहे, मृत्यु शय्या पर मुझे,
मैं  ही जन्म से मरण तक काम आया तेरे  
ऐ इंसा, क्या वफादारी का बदला तू देता यूंही ?
 
जिसने जिलाया, जिसने बचाया उसे ही काटा तूने 
जब आया धरती पर सबसे पहले 
लकड़ी से मेरी, झूला बनाया तूने 
 
मेरी छांव तले बचपन गुजारा था तूने ,
गिल्ली डंडा खेलकर बड़ा हुआ,
अब बनाया क्रिकेट बेट तूने 
 
बादल बरसाए मैंने ही, अन्न धन दिया मैंने ही तुझे 
राजा बनकर बैठा मुझसे बनी कुर्सी पर, 
और कई प्रपंच रचाए तूने 
 
जब दिन तेरे पूरे हुए इस दुनिया में तो 
मेरी लकड़ी से चिता तक सजाई तूने 
 
नहीं कहता मान एहसान तू मेरा 
बस मांगू तुझसे इतना की रहम कर मुझपर 
 
और आने वाली पीढ़ी के लिए बख्श दे तू मुझे 
न मानी बात मेरी तो देखना कितना तू पछताएगा
हाहाकार करेगी धरती और सारा संसार बिखर जाएगा
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

वो कहानी, जो हर भारतीय को याद है: 15 अगस्त की गाथा

इस राखी भाई को खिलाएं ये खास मिठाइयां: घर पर बनाना है आसान

रोज रात सोने से पहले पिएं ये 5 ड्रिंक्स, डाइजेशन और इम्युनिटी के लिए हैं बेस्ट

रक्षा बंधन पर इस बार बाजार में आई है ये 5 ट्रेंडी राखियां, जरूर करें ट्राई

नवम्बर में धरती पर हमला करेंगे एलियंस, वैज्ञानिकों ने भी दे दिए संकेत! क्या सच होगी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

सभी देखें

नवीनतम

जानिए क्या होता है बादल फटना और पहाड़ों पर क्यों ज्यादा होती हैं ये घटनाएं

हिन्दी कविता: अर्द्धनारीश्वर

मुगल इमारतों में सिर्फ लाल किले पर ही क्यों फहराया जाता है तिरंगा? जानिए इतिहास

क्या हाई-प्रोफाइल कैदियों को मिलता है VIP ट्रीटमेंट? जानें कितनी तरह की होती हैं जेल और कैसे मिलता है कैदी नंबर

चंदन का टीका रेशम का धागा.... भाई और बहन के त्योहार रक्षाबंधन पर ये शुभकामनाएं भेजकर कहिए Happy Rakshabandhan

अगला लेख