क्यों न इस संक्रांति सभी की नजर केवल पतंग पर ही नहीं, आपके सुंदर चेहरे पर भी टिक जाए...

नम्रता जायसवाल
गुरुवार, 10 जनवरी 2019 (14:40 IST)
मकर संक्रांति के दिन आमतौर पर छोटे-बड़े, लड़के-लड़कियां, महिला-पुरुष सभी घर की छत पर या किसी मैदान में इकट्ठे हो कर पतंग उड़ने का मजा लेते हैं। ये पर्व पतंगबाजी के साथ ही हंसी-ठिठौली और रोमांस का भी है, जैसा की आपने हिन्दी फिल्मों में देखा ही होगा, कई रोमांटिक गाने इस पर्व पर फिल्माए गए हैं। ऐसे में इस दिन के लिए लड़कियों और महिलाओं को भी पतंगबाजी के लिए खास तरीके से तैयार होना और सुंदर दिखना तो बनता ही है।
 
कुछ ही दिनों में मकर संक्रांति आने में है और इस दिन तिल और गुड़ का खास महत्व होता है। ऐसे में कैसा रहेगा अगर हम आपको 'तिल का फेस पैक' बनाने की विधि बताएं? जिससे की आप इस दिन के लिए अपना रूप निखार सकें और सभी की नजर आप पर टिक जाएं।
 
तो आइए, जानते हैं 'तिल का फेस पैक' बनाने की विधि -
 
1) सबसे पहले तो कटोरी में 1 चम्मच तिल का पाउडर लें, इसमें एंटी एजिंग तत्व होते है, जो त्वचा को अंदर से जवां बनाने में मदद करते हैं।
 
2) अब इसमें 1 चम्मच मिल्क पाउडर मिलाएं। ये त्वचा को गोरा बनाने में मदद करता है।
 
3) अब इसी कटोरी में आधा चम्मच चंदन पाउडर डालें, ये त्वचा में कसाव बनाए रखने में सहायक होता है। 
 
4) अब कटोरी में 1 विटामिन ई कैप्सूल डालें, ये त्वचा को कोमल बनाने में मदद करेगा।
 
5) अब कटोरी में थोड़ा कच्चा दूध डालकर, सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिलाकर पेस्ट बना लें। 
 
6) अब आपका फेस पैक तैयार है, इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट सुखाने के बाद गुनगुने पानी से धोलें। आपका चेहरे खिल उठेगा और चमकने लगेगा।  

सम्बंधित जानकारी

Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?

अगला लेख