आस्था या अंध विश्वास : धर्म क्या है, किसमें है ?

Webdunia
धर्म क्या है ? धर्म की विशद व्याख्या होती रही है और आगे भी होती रहेगी। यह सीधे-सीधे आस्था से जुड़ा है पर मुझे लगता है धर्म की प्रकृति स्थाई है और आस्था की प्रकृति चंचल। यही कारण है कि आस्था कब अंध-विश्वास का रूप ले लेती है पता ही नहीं चलता है। 
      
महत्वपूर्ण बात यह है कि धर्म जब तक आस्था के साथ होता है, अपने स्थाई भाव से ही रहता है यानि धर्म ही बना रहता है और जग का कल्याण करता है। लेकिन जब आस्था यहां से अपनी चंचल गति के कारण अंध विश्वास में बदलती है तो फिर वह धर्म से हटकर अधर्म का साथ देती है। आस्था का यही दोगला रूप समाज को पतन की ओर ले जाता है। जिसके भयावह रूप हम देखते ही रहते हैं, पर उनसे सीखते कम ही हैं। आज जरूरत है इसे समझने की। 
 
हमारे वेद-पुराणों में धर्म का जो मार्ग बताया गया है, वस्तुतः वह ध्यान, योग से मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग है पर हमने मूल से हटकर अपनी सुविधानुसार धर्म को रूपांतरित कर लिया है। इसका सबसे बड़ा फायदा आज धार्मिक व्यवसाय के रूप में उठाया जा रहा है। जगह-जगह बारह मास यह दुकानदारी देखी जा सकती है, इससे बचना होगा। यहां मेरा उद्देश्य किसी की आलोचना से नहीं अपितु आडंबर और छलावे से आगाह करना भर है। 
 
यदि हम मनन करें तो पाएंगे कि धर्म हमारे अंदर ही मौजूद होता है। यह मूलतः भाव प्रधान होता है और भाव ईश्वर ने हम सबके मन के अंदर ही दिए हैं । जरूरत है उन्हें समझने और पहचानने की। कबीर जी कह भी गए हैं - मन चंगा तो कठौती में गंगा! हमारे लिए यही धर्म का मूल सिद्धांत भी होना चाहिए। केवल दिखावे के लिए धर्म के अनुपालन को मैं अनुचित मानता हूं। मेरी नजर में वास्तविक धर्म मानवता की सेवा है। घर के बुजुर्गों की अनदेखी और बाहर किया दान - पुण्य मेरे लिए कभी भी धर्म नही हो सकता। 
 
इसलिए धर्म की मूल भावना को समझकर ही आस्था तक सीमित रहना चाहिए और अंध विश्वास के फेर में तो कदापि नही पड़ना चाहिए। फिर कहता हूं- धर्म को मानवता में देखेंगे तो यह ज्यादा कल्याणकारी होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

मेरा देश, मेरी शान, मेरा अभिमान... 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के लिए 20 बेहतरीन, दमदार और प्रेरणादायक पोस्टर स्लोगन

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर दिल को छू जाने वाली 15 सकारात्मक और प्रभावशाली देशभक्ति की शायरियां

स्वतंत्रता दिवस पर निबंध: ऐसे लिखिए आजादी की गाथा जिसे पढ़कर हर दिल में जाग उठे देशभक्ति

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बच्चों को सिखाइए ये गीत, भजन और कविता, हर कोई करेगा तारीफ माहौल हो जाएगा कृष्णमय

स्वतंत्रता दिवस पर जोरदार भाषण, यह सुन हर कोई तालियों से करेगा आपका स्वागत

सभी देखें

नवीनतम

स्वतंत्रता दिवस: गौरव, बलिदान, हमारी जिम्मेदारी और स्वर्णिम भविष्य की ओर भारत

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन यह 5 कार्य जरूर करना चाहिए

क्या हर्बल सप्लीमेंट्स लिवर के लिए खतरा बन सकते हैं?

प्रेग्नेंट महिला के कमरे में क्यों लगाई जाती है बाल कृष्ण की तस्वीर? जानिए कारण

बिना दवा के ब्लड प्रेशर कम करने का असरदार तरीका, सिर्फ 2 मिनट में अपनाएं ये सीक्रेट हेल्थ फॉर्मूला

अगला लेख