अमेरिका में मेरे लिए बनारस तो बसा दोगे, वहां मेरी गंगा कहां से बहाओगे?

नवीन रांगियाल
(जन्म 21 मार्च 1916, अवसान 21 अगस्त 2016)

वो उस्ताद हुए, खां साहब भी और बिस्मिल्लाह भी। लेकिन जब वे पैदा हुए तो उनका नाम रखा गया था- कमरउद्दीन बिस्मिल्ला खान। बिहार के डुमरांव में 21 मार्च 1916 को जन्मे उस्ताद बिस्मिल्लाह खान बचपन में अपने मामू अली बख़्श के यहां बनारस किताबी तालीम हासिल करने आए थे, लेकिन किताबी तालीम के इतर वे अपनी ‘बेग़म’ यानी शहनाई से दिल लगा बैठे। अपने आख़िरी दिनों में उस्ताद अपनी शहनाई को ही बेगम कहने लगे थे।

उस्ताद बिस्मिल्लाह बिहार के डुमरांव में राजघराने के नौबतखाने में शहनाई बजाने वाले परिवार में पैदा हुए थे। शहनाई बजाना उनका खानदानी पेशा रहा। उनके वालिद पैगंबरबख़्श ख़ान उर्फ़ बचई मियां राजा भोजपुर के दरबार में शहनाई बजाते थे और उनके मामू अली बख़्श साब बनारस के बाबा विश्वनाथ मंदिर के नौबतखाने में शहनाई बजाते थे। बस यहीं से उस्ताद ने भी बाबा विश्वनाथ मंदिर के आंगन को अपने रियाज की जगह मुकम्मल कर लिया था।

बिस्मिल्लाह एक शिया मुसलमान थे, लेकिन सुबह लंगोट पहनकर गंगा में खूब नहाते, डूबकी लगाते और फिर बालाजी के सामने घंटों रियाज करते थे, शहनाई के सच्चे सुर की तलाश करते थे। वे पांच बार के नमाजी थे लेकिन मानते थे कि बालाजी ने ही उन्हें शहनाई वरदान में दी है। खुद बिस्मिल्लाह ने एक बार कहा था कि-

यहीं रियाज करते करते भगवान बालाजी उनके सामने आए और सिर पर हाथ फेर कर बोले कि- ‘जाओ मियां खूब मजे करो’

यह तो हुई उनकी मौसिक़ी की शुरुआत की बातें, लेकिन इन सब के इतर उस्ताद अपने टशन और एटीट्यूड के लिए भी जाने जाते थे।

अमेरिका की सबसे बड़ी संस्था ‘रॉकफेलर फाउंडेशन’ ने उस्ताद से एक बार कहा- खां साहब, हमारे पास अमेरिका आ जाइए, यहीं बस जाइए, पूरा अमेरिका आपका इस्तकबाल करेगा, अपने सिर-आंखों पर बिठाएगा। अपनी मौसिक़ी के बेइंतेहा ऊंचे दौर में उन्हें हज़ार दफ़े अमेरिका ने अपने यहां बसाने के जतन किए। रॉकफेलर संस्था ने खां साहब से गुज़ारिश की थी कि वे उन्हें अपने देस में बसाने के लिए मरे जा रहे हैं। अगर वे अपना देस छोड़ अमेरिका आ जाएं तो वहां बनारस की तरह उनके मन माफ़िक माहौल अता फरमाएंगे। वहां उनके लिए आला दर्जे के साज़ ओ सामां होंगे। उनकी ज़रूरत की हर एक चीज़ एक ताली पर उनके सामने हाज़िर होंगी। लेकिन उस्ताद टशन वाले थे, मौसिक़ी में मिट्टी की तरह मुलायम और लचीले होकर भी उनका अपना एटीट्यूड था… बोले,

मेरे लिए अमेरिका में बनारस तो बसा दोगे, लेकिन वहां ‘मेरी गंगा कहां से बहाओगे’?

अपने इसी एटीट्यूड के बूते उस्ताद बड़े फनकार होने के बावजुद कभी किसी के सामने झुके नहीं। कहीं पढ़ने में आया था- अपने संयुक्त परिवार के ग़ुरबत के दिनों में भी उन्होंने कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएं। परिवार का पेट भरने के लिए एक बार उन्हें शहनाई बजाने के लिए जयपुर जाना पड़ा था, ताकि कुछ पैसे मिल जाए। कुल जमा घोर नाउम्मीदी के दौर में भी दो जलेबी और एक पैप्सी का शौक़ीन हिंदुस्तान का यह फ़नकार अपने एटीट्यूड के साथ जिंदा रहा।

उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान ऐसे मुसलमान थे जो सरस्वती की पूजा करते थे। वे ऐसे पांच वक्त के नमाज़ी थे जो संगीत को ईश्वर की साधना मानते थे और जिनकी शहनाई की गूंज के साथ बाबा विश्वनाथ मंदिर के कपाट खुलते थे।
उस्ताद ऐसे बनारसी थे जो गंगा में वज़ू करके नमाज पढ़ते थे और सरस्वती का स्मरण करके शहनाई बजाने का रियाज करते थे। अपने धर्म में संगीत के हराम होने के सवाल पर हंस कर कह देते थे,

क्या हुआ इस्लाम में संगीत की मनाही है, क़ुरान की शुरुआत भी तो ‘बिस्मिल्लाह’ से ही होती है।

शहनाई को चारदीवारी से बाहर निकालकर वैश्विक मंच पर पहुंचाने वाले ख़ान साब ऐसे कलाकार थे जिन्हें भारत के सभी नागरिक सम्मानों पद्मश्री, पद्मभूषण, पद्मविभूषण और भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार और ईरान के राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार उन्हें मिले थे। उन्हें बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और शांति निकेतन विश्वविद्यालय से मानद उपाधियां भी हासिल थीं। ख़ान साब पर आधा दर्जन से ज़्यादा महत्वपूर्ण किताबें लिखी गई।

2016 में उनकी पांच शहनाइयां चोरी हो गई थीं। इनमें से चार शहनाइयां चांदी की थीं। इनमें से एक शहनाई पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव ने उस्ताद को भेंट में दी थी। इसके अलावा एक शहनाई पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, एक राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और अन्य दो उनके शिष्य शैलेष भागवत और एक आधी चांदी से जड़ी शहनाई खां साहब के उस्ताद और मामा अली बक्श साहब ने उन्हें उपहार में दी थीं।

चोरी के बाद खुलासा किया गया कि उन्हीं के पोते नज़र-ए आलम उर्फ़ शादाब ने चुराकर एक सर्राफ को बेच दी थीं। पुलिस ने शहनाइयों की जगह गलाई हुई चांदी बरामद की।

उनके पैतृक गांव डुमरांव से लेकर बनारस उनके नाम पर कहीं कोई संग्रहालय आदि नहीं बनवाया जा सका यहां तक कि उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान की कब्र पर बन रही मजार भी अब तक शायद अधूरी पड़ी है। कहा जाता है कि अभी भी उनकी मज़ार इसलिए कच्ची है, क्योंकि इस जगह को लेकर शिया और सुन्नी में विवाद है। मुक़दमा चल रहा है।

अब ऐसा कहा जाता है कि संत कबीर का देहांत हुआ तो हिंदू और मुसलमानों में उनके पार्थिव शरीर के लिए झगड़ा हो गया था, लेकिन जब उस्ताद बिस्मिल्लाह ख़ान का देहांत हुआ तो हिंदू और मुसलमानों का हुजूम उमड़ पड़ा। शहनाई की धुनों के बीच एक तरफ मुसलमान फातिहा पढ़ रहे थे तो दूसरी तरफ हिंदू सुंदरकांड का पाठ कर रहे थे।

नोट: इस लेख में व्‍यक्‍त व‍िचार लेखक की न‍िजी अभिव्‍यक्‍त‍ि है। वेबदुन‍िया का इससे कोई संबंध नहीं है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अपनों का दिन बनाएं मंगलमय, भेजें सुन्दर आध्यात्मिक सुप्रभात् संदेश

रात को शहद में भिगोकर रख दें यह एक चीज, सुबह खाने से मिलेंगे सेहत को अनगिनत फायदे

इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

कॉर्टिसोल हार्मोन को दुरुस्त करने के लिए डाईट में शामिल करें ये 4 चीजें, स्ट्रेस को कहें बाय-बाय

क्या प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेने से जल्दी आता है बुढ़ापा, जानिए सच्चाई

सभी देखें

नवीनतम

24 मार्च: विश्व टीबी दिवस 2025 की क्या है थीम, जानिए कितनी खतरनाक है ये बीमारी?

कैंसर के इलाज में क्रांति है CAR टी-सेल थेरेपी, जानिए कैसे करती है काम

गुड़ी पड़वा के खास मौके पर अपने दोस्तों और प्रियजनों को भेजें ये सौभाग्य और समृद्धि की कामना वाले संदेश

शीतला सप्तमी-अष्टमी पर बासी खाने का भोग क्यों लगाया जाता है? क्या है इस दिन का आपकी सेहत से कनेक्शन

गुड़ी पड़वा के और भी हैं नाम, जानिए अन्य राज्यों में किन नामों से जाना जाता है यह त्योहार?

अगला लेख