मोबाइल की माया, बना इंसानी हमसाया

अमित शर्मा
हर इंसान अपने जीवन में एक अच्छे जीवन साथी की कामना करता है और इसके लिए कभी मना नहीं करता है क्योंकि अकेलापन और सुख-चैन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए एक अदद जीवन साथी की जरूरत पड़ती है। जीवन साथी ऐसा हो जो आपके मन को भी भाए और आपके साथ खाना खाए या ना खाए लेकिन साथ जीने-मरने की कसमें जरूर खाए और सात जन्मों तक साथ भी निभाए। 
 
भले ही केंद्र सरकार द्वारा सस्ती हवाई यात्रा "उड़ान" शुरू कर दी गई हो, लेकिन फिर भी एक ही जीवन साथी के साथ एक जन्म से दूसरे जन्म में उड़ान भरना दूर की कौड़ी लगती है क्योंकि उड़ान भरने से पहले कान भरे जा चुके होते है। घोर कलयुग के इस दौर में जहां शाम को पत्नी का मूड कैसा रहेगा, इसका पता भी पति स्मार्ट फोन में "ज्योतिष एप" देखकर लगाता है वहां आदमी सात जन्मों के साथ की बीमा पॉलिसी कहां से ले और 'यम' के बुलावे से पहले इतना लंबा प्रीमि'यम' कहां से भरे। आधुनिकता और भौतिकता के इस दौर में जहां रिश्ते दरक और दूर सरक रहे है और अपने अब केवल सपने में मिलते है, वहां मोबाइल फ़ोन पिछले कुछ समय से रिश्तों की "गंवा पूंजी" बनकर सामने आया है। बिना किसी लिंगभेद और मतभेद के स्मार्ट फोन ही आजकल सबका "सोलमेट" बन चुका है क्योंकि वो बिना किसी अपेक्षा के कोई शिकायत किए हमेशा "चुपचाप" साथ रहता है।
 
पत्नी या प्रेमिका को मनाने/पटाने के लिए कभी कभी गाना भी गाना पड़ता है, जैसे, "तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती, नजारे हम क्या देखें।" लेकिन मोबाइल फोन के लिए ऐसा कोई गाना गाने की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि वास्तव में पूरा दिन मोबाइल से नजर ही नहीं हट पाती। पहले वर-वधू को शादी के बाद "टाबर" (बच्चे) की चिंता होती थी, लेकिन अब शादी के पहले और बाद में वर-वधू को केवल "टावर" की ही चिंता सताती है।
 
सुबह से लेकर रात तक मोबाइल फोन इंसान का साया बनकर केवल डेटा और आवाज का ही संचार नहीं करता है बल्कि पूरा दिन अपने मालिक से अंखिया भी दो-चार करता है। मालिक तो थक हार कर रात्रि विश्राम कर लेता है लेकिन बेचारा मोबाइल तो बंधुआ मजदूर की तरह रात को भी चार्जर के खूंटे से बंधकर ओवरटाइम कर रहा होता है, ताकि अगले दिन जब स्वामी निंद्रा से रिचार्ज होकर उठे तो वो 100% बैटरी बैकअप से मुस्कराकर उसका स्वागत और दिन की शुरुवात कर सके। 
 
हर हाथ के पास काम हो या ना हो लेकिन हर हाथ के पास मोबाइल जरूर है। आदमी को अपने वर्क की इतनी चिंता नहीं होती है जितनी मोबाइल नेटवर्क की होती है। फेसबुक, वाट्सएप, इंस्टाग्राम जैसे एप्स से आम आदमी टाइम-पास कर बहुत कुछ फेल करना सीख गया है। गूगल प्ले-स्टोर में जाकर दिमाग पर ज्यादा लोड लिए कुछ भी डाउनलोड करना आसान है। गूगल स्टोर उस गोदाम की तरह की तरह हो गया है जहां उचित दाम पर सब वस्तु आसानी से मिल जाती है। वह दिन दूर नहीं जब गूगल स्टोर इतना "यूजर-फ्रैंडली" हो जाएगा की राशन की सारी चीज़े भी पंसारी की तरह उपलब्ध करवाएगा। ज्यादा व्यस्तता होने आपातकाल में गूगल स्टोर सुलभता से सुलभ शौचालय का रूप लेकर हल्का करने वाला एप भी ला सकता है। हल्का होना इंसान के बहुत ज़रूरी है क्योंकि जितना हल्कापन होगा सफलता की उड़ान उतनी ही ऊंची होगी।
 
पहले लोगो के धैर्य की परीक्षा कठिन परिस्थितियां आने पर हुआ करती थी, लेकिन आजकल मोबाइल में नेटवर्क ना आने पर हो जाती है। मेरी राय में जीवन, दूसरी ऐसी चीज है जो क्षण भंगुर है, पहली है मोबाइल का तेज इंटरनेट कनेक्शन। स्मार्ट फोन के उपयोग से ना केवल डिजिटल क्रांति आई है बल्कि "सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं" जैसी रूढ़िवादी और पिछड़ापन लिए हुई धारणाएं भी धूमिल हुई है।
 
मोबाइल के उपयोग से भले ही कई विकृतियों ने जन्म लिया हो, लेकिन मोबाइल फोन ने इंसान को विनम्रता सि‍खा दी है। अकड़ कर चलने वाला बंदा भी सारा दिन गर्दन झुकाए हुए हाथ में मोबाइल फोन धारण किए रहता है। अपना हाथ "जगन्नाथ" के बदले अपना हाथ "मोबाइल-साथ" हो गया है। हाथ और मोबाइल का अब चोली-दामन का साथ हो गया है, अगर किसी हाथ में मोबाइल ना हो तो उस हाथ की वैधता पर शक होने लगता है। कई बुद्धिजीवि‍यों का भी मानना है कि सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी कांग्रेस की वर्तमान दुर्दशा के पीछे भी यही कारण है कि उसके चुनाव चिन्ह "हाथ" में मोबाइल नहीं है, जिससे देश का युवा, राहुल गांधी के पार्टी उपाध्यक्ष होते हुए भी कांग्रेस से कनेक्ट नहीं कर पा रहा है।
Show comments

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

गर्मियों में पीरियड्स के दौरान इन 5 हाइजीन टिप्स का रखें ध्यान

मेंटल हेल्थ को भी प्रभावित करती है आयरन की कमी, जानें इसके लक्षण

सिर्फ 10 रुपए में हटाएं आंखों के नीचे से डार्क सर्कल, जानें 5 आसान टिप्स

कच्चे आम का खट्टापन सेहत के लिए है बहुत फायदेमंद, जानें 10 फायदे

मंगल ग्रह पर जीवन रहे होने के कई संकेत मिले

महिलाओं को पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करते वक्त नहीं करना चाहिए ये 10 गलतियां

Guru Tegh Bahadur: गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती, जानें उनका जीवन और 10 प्रेरक विचार

मातृ दिवस पर कविता : जीवन के फूलों में खुशबू का वास है 'मां'

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमनें तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

अगला लेख