क्योंकि मैं पिता हूं पाषाण नहीं

गरिमा संजय दुबे
पिता बनने पर ही जाने जा सके 
पिता होने के सुख 
और दुःख भी।
कहते है मां होना बहुत कठिन है 
पर पिता होना कहां सरल है?
अक्सर समझ लिया जाता हूं,
कठोर अपने अनुशासन के कारण।
नहीं हो पाता मुखर मां की तरह,
नहीं कर पाता व्यक्त अपनी ख़ुशी 
आंसू बहा कर, क्योंकि ऐसे ही 
कुछ नियम कायदे देखते सुनते 
आया हूं  अपने आस पास। 
बच्चे थोड़ी सी बात कर पूछने लगते
हैं मां के बारे में, पकड़ा देता हूं 
फ़ोन खुशी-खुशी मां  को ,
लेकिन करता हूं इंतज़ार,
कभी सिर्फ मेरे लिए ही आए फ़ोन 
और बात हो मेरी ही।
याद रहते हैं मुझे बेटी की पसंद के
सारे रंग, 
और बेटे की पसंद के सारे व्यंजन,  
जुटा लेता हूं सब उनके लिए ,
पर मां की तरह चहक-चहक कर 
यह बताने में कर जाता हूं संकोच 
कि यह मैंने किया है तुम्हारे लिए।
पता नहीं कैसे मां अपना किया बखान लेती है 
"देख यह लाई हूं, या यह बनाया है तेरे लिए"।
और मैं  नींव के पत्थर की तरह नहीं कर पाता
प्रदर्शित अपना प्रेम।
मां के साथ अद्वैत है तुम्हारा ,
मेरे साथ कहीं न कहीं द्वैत में रहते हो तुम, 
गले में बाहें डाले और माँ की गोद में रखे 
तुम्हारे सर, और बांहों को वैसे ही सहलाने का 
मन मेरा भी होता है, लेकिन ठहर जाता हूं,
और देखकर ही खुश हो जाता हूं,
तुम दोनों की आंखों में छलकती ख़ुशी ।
हां  तुम सबकी आंखें ख़ुशी से छलकती 
रहे इसीलिए तो अपनी आंखों में भर 
लिया है कुछ रूखापन, कुछ कठोरता ,
लेकिन सच मानो मेरे अंदर भी बहता 
है एक झरना भावनाओं का ,
ठीक तुम्हारी मां की तरह ,
क्योंकि मैं पिता हूं  
पाषाण नहीं ।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

पाकिस्तान से युद्ध क्यों है जरूरी, जानिए 5 चौंकाने वाले कारण

घर की लाड़ली को दीजिए श अक्षर से शुरू होने वाले ये पारंपरिक नाम

Indian Street Food: घर पर कच्छी स्टाइल दाबेली कैसे बनाएं, जानें पूरी रेसिपी

गर्मियों में धूप में निकलने से पहले बैग में रखें ये चीजें, लू और सन टेन से होगा बचाव

लू लगने पर ये फल खाने से रिकवरी होती है फास्ट, मिलती है राहत

सभी देखें

नवीनतम

पहलगाम अटैक के बाद क्‍यों हो रही है फिल्‍म The Social Dilemma की चर्चा?

इंदौर में स्वस्थ जीवनशैली और लंबी उम्र के लिए जागरूकता कार्यक्रम, "लिव लॉन्ग, लिव स्ट्रॉन्ग"

भारत-पाक युद्द हुआ तो इस्लामिक देश किसका साथ देंगे?

गर्मियों में इन हर्बल प्रोडक्ट्स से मिलेगी सनबर्न से तुरंत राहत

जल की शीतलता से प्रभावित हैं बिटिया के ये नाम, एक से बढ़ कर एक हैं अर्थ

अगला लेख