क्योंकि मैं पिता हूं पाषाण नहीं

गरिमा संजय दुबे
पिता बनने पर ही जाने जा सके 
पिता होने के सुख 
और दुःख भी।
कहते है मां होना बहुत कठिन है 
पर पिता होना कहां सरल है?
अक्सर समझ लिया जाता हूं,
कठोर अपने अनुशासन के कारण।
नहीं हो पाता मुखर मां की तरह,
नहीं कर पाता व्यक्त अपनी ख़ुशी 
आंसू बहा कर, क्योंकि ऐसे ही 
कुछ नियम कायदे देखते सुनते 
आया हूं  अपने आस पास। 
बच्चे थोड़ी सी बात कर पूछने लगते
हैं मां के बारे में, पकड़ा देता हूं 
फ़ोन खुशी-खुशी मां  को ,
लेकिन करता हूं इंतज़ार,
कभी सिर्फ मेरे लिए ही आए फ़ोन 
और बात हो मेरी ही।
याद रहते हैं मुझे बेटी की पसंद के
सारे रंग, 
और बेटे की पसंद के सारे व्यंजन,  
जुटा लेता हूं सब उनके लिए ,
पर मां की तरह चहक-चहक कर 
यह बताने में कर जाता हूं संकोच 
कि यह मैंने किया है तुम्हारे लिए।
पता नहीं कैसे मां अपना किया बखान लेती है 
"देख यह लाई हूं, या यह बनाया है तेरे लिए"।
और मैं  नींव के पत्थर की तरह नहीं कर पाता
प्रदर्शित अपना प्रेम।
मां के साथ अद्वैत है तुम्हारा ,
मेरे साथ कहीं न कहीं द्वैत में रहते हो तुम, 
गले में बाहें डाले और माँ की गोद में रखे 
तुम्हारे सर, और बांहों को वैसे ही सहलाने का 
मन मेरा भी होता है, लेकिन ठहर जाता हूं,
और देखकर ही खुश हो जाता हूं,
तुम दोनों की आंखों में छलकती ख़ुशी ।
हां  तुम सबकी आंखें ख़ुशी से छलकती 
रहे इसीलिए तो अपनी आंखों में भर 
लिया है कुछ रूखापन, कुछ कठोरता ,
लेकिन सच मानो मेरे अंदर भी बहता 
है एक झरना भावनाओं का ,
ठीक तुम्हारी मां की तरह ,
क्योंकि मैं पिता हूं  
पाषाण नहीं ।
Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

अगर आप भी बच्चे के बढ़ते वज़न से हैं परेशान तो हो जाइये सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है खतरा

क्या आपका बच्चा भी हो रहा है चिड़चिड़ेपन का शिकार तो बच्चे के शरीर में हो सकती है ये कमी

क्या शिशु को रोजाना नहलाना सही है? जानें रोज नहाने से शिशु की हेल्थ पर क्या पड़ता है असर

प्रेग्नेंसी में जंक फूड खाना हो सकता है जोखिम भरा, जानिए हेल्दी स्नैकिंग के 7 आसान टिप्स

बालों में चाहिए सैलून जैसी नमी? अपनाएं ये घरेलू नुस्खा

सभी देखें

नवीनतम

एग्जाम में अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चों को जरूर सिखाएं ये बातें

धार्मिक रथयात्रा ने किया कबाड़ा, निकाला आधे इंदौर के ट्रैफिक का दम

बाल कविता : पहले सीखो रुपए कमाना

इस लाल रंग के फूल में है बालों की हर समस्या का हल, जानिए बेहतरीन फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Super moon Names : आप भी जानिए हर माह के सुपरमून का नाम

अगला लेख