Live : वायनाड पहुंचे PM मोदी, भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण

Webdunia
शनिवार, 10 अगस्त 2024 (12:26 IST)
live updates : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भूस्खलन प्रभावित वायनाड के दौरे पर है। उन्होंने भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। वे अस्पताल में पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे। पल पल की जानकारी...


12:47 PM, 10th Aug
-कन्नूर से प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिये वायनाड पहुंचे, यहां उन्होंने भूस्खलन प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया।
-मोदी के साथ केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और केंद्रीय पर्यटन तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी भी थे।
-प्रधानमंत्री का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब केरल सरकार ने आपदाग्रस्त क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए 2,000 करोड़ रुपये की सहायता मांगी है।

11:07 AM, 10th Aug
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड जिले का दौरा करेंगे और राहत एवं पुनर्वास कार्यों की समीक्षा करने के साथ ही भूस्खलन वाले क्षेत्रों से निकाले गए लोगों से बातचीत करेंगे।
 
अधिकारियों के मुताबिक मोदी पूर्वाह्न करीब 11 बजे कन्नूर पहुंचेंगे जहां केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारी उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से वायनाड के भूस्खलन प्रभावित इलाकों का जायजा लेंगे।
 
अधिकारियों के अनुसार, बचाव अभियान में शामिल दल प्रधानमंत्री को निकासी प्रयासों के बारे में जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि मोदी राहत शिविर और अस्पताल जाएंगे जहां वह पीड़ितों और भूस्खलन वाले क्षेत्रों से निकाले गए लोगों से मुलाकात करेंगे।
 

11:06 AM, 10th Aug
-दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आज सुबह  'आप' सांसद संजय सिंह और मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज के साथ कनॉट पैलेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। बजरंग बली का लिया आशीर्वाद। कहा कि भगवान हनुमान दिल्ली के लोगों का भला करें।
-पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनका स्वागत करने के लिए मंदिर परिसर में एकत्र हुए थे और उनके पहुंचते ही उन्होंने ‘जय श्री राम’ और ‘जय हनुमान’ के नारे लगाए।
-उन्होंने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को किया नमन। कुछ ही देर में पार्टी दफ्तर पहुंचेंगे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

नई लाशें बिछाने के लिए गड़े मुर्दे उखाड़ दिए, संजय राउत का भाजपा पर निशाना

पत्नी मांगती है सेक्स के बदले 5000, प्राइवेट पार्ट पर पहुंचाई चोट

यूपी में पूर्व मंत्री की बहू की हत्‍या, बेडरूम में इस हालत में मिली लाश, आरोप में पति और ब्‍वॉयफ्रेंड हिरासत में

हम कूड़ादान नहीं हैं, जस्टिस वर्मा के तबादले पर भड़के इलाहाबाद के वकील

पेट दर्द होने पर युवक ने YouTube देखकर खुद की सर्जरी की, जानिए फिर क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

यति नरसिंहानंद की मुश्किलें बढ़ीं, भड़काऊ और अपमानजनक टिप्पणी के आरोप में मामला दर्ज

विदेशी निवेशकों से बाजार फिर गुलजार, 5 दिन में 3076 अंक बढ़ गया सेंसेक्स, निफ्टी ने तोड़ा रिकॉर्ड

त्रिपुरा में प्रतिबंधित याबा की साढ़े 5 करोड़ की गोलियां जब्त, 3 गिरफ्तार

बिहार दिवस पर क्या बोले पीएम मोदी?

Israel Hamas war: इजराइली सेना गाजा में और अंदर घुसी, एकमात्र कैंसर अस्पताल नष्ट किया

अगला लेख