केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों में राष्ट्रीय आपदा जैसी कोई अवधारणा मौजूद नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 10 अगस्त 2024 (12:15 IST)
national disaster:  सरकारी सूत्रों ने नई दिल्ली में कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के एक मंत्री द्वारा 2013 में संसद में दिए गए एक जवाब का हवाला देते हुए शनिवार को इस बात पर बल दिया कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों में 'राष्ट्रीय आपदा' (national disaster) जैसी कोई अवधारणा मौजूद नहीं है।
 
यह स्पष्टीकरण ऐसे वक्त में आया है, जब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा अन्य नेता केरल के वायनाड में हुए भूस्खलन को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि तत्कालीन गृह राज्यमंत्री एवं केरल से कांग्रेस सांसद मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने 2013 में एक प्रश्न के उत्तर में लोकसभा में कहा था कि 'प्राकृतिक आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का कोई प्रावधान नहीं है।'

 
उत्तर में कहा गया था कि भारत सरकार कई स्थितियों के आधार पर यह तय करती है कि आपदा की प्रकृति क्या है जिसमें इसकी तीव्रता, राहत सहायता का स्तर, समस्या से निपटने में राज्य सरकार की क्षमता और सहायता तथा राहत प्रदान करने के लिए योजना के भीतर उपलब्ध विकल्प आदि को ध्यान में रखा जाता है। प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में तत्काल राहत और सहायता प्रदान करना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा था कि तो कोई निर्धारित मानदंड नहीं है।

ALSO READ: Weather Updates: देशभर में मानसून काफी सक्रिय, बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ीं
जवाब में कहा गया था कि हालांकि 'गंभीर प्रकृति' की आपदा के लिए स्थापित प्रक्रिया का पालन करने के बाद राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष (एनडीआरएफ) से अतिरिक्त सहायता पर भी विचार किया जाता है। उन्होंने जवाब में यह भी कहा था कि प्राकृतिक आपदाओं के मद्देनजर आवश्यक बचाव और राहत उपाय करने की प्राथमिक जिम्मेदारी संबंधित राज्य सरकार की है।
 
उस समय संसद में पूछा गया था कि क्या सरकार ने देश में आई गंभीर प्रकृति की आपदा को 'राष्ट्रीय आपदा' घोषित करने के लिए कोई मानदंड तय किए हैं जिसका रामचंद्रन जवाब दे रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वायनाड का दौरा कर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वायनाड से 2019 और 2024 में लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी और उन्होंने केंद्र से इस त्रासदी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Apple Event 2024 : 79,900 में iPhone 16 लॉन्च, AI फीचर्स मिलेंगे, एपल ने वॉच 10 सीरीज भी की पेश

जीएसटी परिषद नवंबर में स्वास्थ्य, जीवन बीमा प्रीमियम पर कर की दर में कटौती पर लेगी फैसला

महाराष्ट्र BJP चीफ के बेटे की ऑडी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक समेत 2 गिरफ्तार

Bihar : झोलाछाप डॉक्‍टर ने की सर्जरी, यूट्यूब पर देखा था वीडियो, किशोर की मौत

हरियाणा में रिश्तों की जंग, कहीं बहन-भाई तो कहीं दादा-पोते के बीच में दिखेगा ‍मुकाबला

सभी देखें

नवीनतम

RG Kar Medical College Case : संदीप घोष को 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा, 51 डॉक्टरों को नोटिस

बिहार के भागलपुर में जानलेवा हमले में भाजपा नेता गंभीर रूप से घायल

GNSS से लैस निजी वाहनों को 20 किलोमीटर तक नहीं देना होगा टोल टैक्स

हरियाणा में भाजपा ने उतारे 2 मुस्लिम प्रत्याशी, विनेश को टक्कर देंगे कैप्टन योगेश बैरागी

Live : नायब सिंह सैनी ने लाडवा से भरा नामांकन

अगला लेख