live : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, नाम रखा मोदी की गारंटी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
रविवार, 14 अप्रैल 2024 (07:31 IST)
14 april live updates : आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र संकल्प पत्र जारी करेंगे। पल पल की जानकारी....


10:25 AM, 14th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प पत्र जारी करने के बाद कहा... 
-भारत आज women led development में दुनिया को दिशा दिखा रहा है। पिछले 10 वर्ष, नारी गरिमा, नारी को नए अवसरों को समर्पित रहे हैं। आने वाले 5 वर्ष नारीशक्ति की नई भागीदारी के होंगे।
-भारत फूड प्रोसेसिंग हब बनेगा।
-विकास भी और विरासत भी के मंत्र पर काम।
-होम स्टे के लिए महिलाओं को आर्थिक मदद।
-देश में 3 इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम, पहला सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर, दूसरा डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और तीसरा फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर 
-एविएशन सेक्टर पर जोर, वंदे भारत के 3 मॉडल बनेंगे। चारों दिशाओं में बुलेट ट्रेन चलेगी।

10:12 AM, 14th Apr
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख करेंगे। 
-छोटे कस्बों में स्वनिधि योजना का विस्तार।
-5 साल में नारी शक्ति की भागीदारी बढ़ेगी। मोदी ने 3 करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाने की गारंटी दी। गांवों की -महिलाओं भी ड्रोन पायलट बनेंगी।
-पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 10 करोड़ किसानों को जारी रहेगा।
-कृषि के हर क्षेत्र को सशक्त करेंगे।
-ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने की तैयारी।
-2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर भरेंगे।


10:00 AM, 14th Apr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा...
-विकसित भारत का संकल्प पत्र सामने। संकल्प पत्र में नारी शक्ति, गरीब, किसान और युवा।
-हमारा फोकस क्वालिटी ऑफ लाइफ पर। हमारा फोकस‍ निवेश से नौकरी पर।
-संकल्प पत्र में युवा भारत की युवा आकांक्षाओं को प्रतिबिंब।
-भाजपा ने गरीब कल्याण की कई योजनाओं के विस्तार का संकल्प
-फ्री राशन योजना जारी रहेगी। गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो। पेट भी भरे, मन भी भरे और मन भी भरा रहे।
-आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख तक मुफ्त इलाज मिलता रहेगा।
-70 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी बुजुर्गों को आयुष्‍मान योजना के दायरे में लाया जाएगा।
-भाजपा ने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाकर दिए। 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया।
-पाइप से सस्ती गैस घर घर तक पहुंचाने के लिए काम करेंगे। 
-अब करोड़ों परिवारों के लिए बिजली बिल जीरो और उससे कमाई के लिए काम करेंगे।

09:35 AM, 14th Apr
भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद।

09:03 AM, 14th Apr
-जेपी नड्डा ने कहा, जो 30 साल में नहीं हुआ हमने 3 दिन में किया। हमने आर्टिकल 370 हटाई, 3 तलाक खत्म किया। राम मंदिर का संकल्प पूरा किया। कोरोना काल में भारत तेजी से आगे बढ़ा।
-2014 में, जब प्रधानमंत्री मोदी जी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, तब उन्होंने कहा था, 'हमारी सरकार गरीब, गांव, और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को समर्पित है'।
-उसी को कार्यरूप देते हुए पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश ने इन सारे आयामों को आगे बढ़ाने का काम किया है।
-प्रधानमंत्री मोदी जी ने उसको 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' से जोड़ते हुए नीतियों को आगे बढ़ाने का काम किया।
-आज पीएम आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ पक्के घर बन चुके हैं और इस कार्य को आगे भी जारी रखा गया है।
-आज 50 करोड़ जनधन खातों में से 55.5% जनधन खाते महिलाओं के नाम पर खोले गए हैं।

07:38 AM, 14th Apr
भारतीय जनता पार्टी (BJP) लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 14 अप्रैल को घोषणा पत्र जारी करेगी। प्रधानमंत्री ने चुनावी घोषणा के लिए 25 जनवरी 2024 को जनता से सुझाव मांगे थे। भाजपा के घोषणा पत्र का विषय सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के साथ ‘मोदी की गारंटी : विकसित भारत 2047’ पर केन्द्रित होगा।

07:34 AM, 14th Apr
पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार खत्म होने में 4 दिन शेष। मध्यप्रदेश के होशंगाबाद और कर्नाटक के मैसूर में आज  पीएम मोदी करेंगे सभा। शाम को मैंगलुरू में प्रधानमंत्री का रोडशो।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख