उत्तर प्रदेश में 16000 Corona केस, बिहार में 6500 से ज्यादा

Webdunia
शुक्रवार, 14 जनवरी 2022 (23:28 IST)
लखनऊ/पटना। उत्तर प्रदेश में कोरोनासंक्रमण के पिछले 24 घंटे में 16,016 नए मामले सामने आए और इसी अवधि में तीन संक्रमितों की मौत हो गई। दूसरी ओर बिहार में 6500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 
 
यूपी सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 16,016 नये संक्रमितों के मिलने के बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 84,440 हो गई है। इसमें कहा गया है कि 3 मरीजों की मौत के साथ ही प्रदेश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 22,949 पर पहुंच गई है। 
 
बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में मेरठ जिले में दो एवं गौतमबुद्ध नगर जिले में एक संक्रमित की मौत हुई है। बलिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर और बहुजन समाज पार्टी के विधायक दल के नेता उमाशंकर सिंह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।
 
इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में, लखनऊ से अधिकतम 2,209, गाजियाबाद से 1,887 मामले, गौतमबुद्ध नगर से 1,817, मेरठ से 1,203, आगरा से 781 और वाराणसी से 666 नये मामले सामने आए हैं। इसके अनुसार राज्‍य में अब तक कोरोना संक्रमण से 18,01,231 लोग प्रभावित हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 2,554 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए और अब तक 16,93,842 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
 
बिहार में 6,500 से ज्यादा : बिहार में 8 महीने में कोविड-19 के एक दिन के सर्वाधिक नए मामले शुक्रवार को सामने आए, जब राज्य में 6,500 से अधिक लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमण से और 2 लेागों की मौत हो जाने से राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़ कर 12,121 पहुंच गई।
 
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक 6,541 नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 34,089 पहुंच गई, जो पिछले साल 30 दिसंबर से 300 गुना अधिक है जब यह संख्या महज 333 थी। पिछली बार मई 2021 में एक दिन 6,500 से अधिक मामले सामने आए थे जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

MP : अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के डिब्बे में लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई हताहत नहीं

बंगाल में गैस सिलेंडर विस्फोट, 4 बच्चों समेत 7 लोगों की मौत

साइबर अपराधियों ने ओडिशा के पूर्व IT मंत्री से ठगे 1.4 करोड़

Chhattisgarh : बीजापुर में 13 माओवादी गिरफ्तार, बारूदी सुरंग विस्फोट में थे शामिल

जल संवर्धन के साथ उसका संरक्षण आज की महती आवश्यकता : मोहन यादव

अगला लेख