live : महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर के बाहर तोड़फोड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024 (12:04 IST)
live updates : महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर के बाहर तोड़फोड़, दिल्ली MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव आज दोपहर 1 बजे होंगे। उपराज्यपाल वीके सक्सेना के निर्देश पर हो रहे इस चुनाव को आम आदमी पार्टी ने अवैध बताया और इसके बहिष्कार का फैसला किया। पल पल की जानकारी...  


12:19 PM, 27th Sep
महाराष्‍ट्र के उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के दफ्तर के बाहर तोड़फोड़। बिना पास मंत्रालय में घुसी एक महिला ने फडणवीस को लेकर नारेबाजी की, पुलिस को आरोपी महिला की तलाश।

12:12 PM, 27th Sep
-दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के नॉर्थ और साउथ कैंपस में शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान जारी। मतदान 2 चरण में होगा। सुबह की पाली के छात्र दोपहर 1 बजे तक और शाम की पाली के छात्र अपराह्न 3 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक वोट डालेंगे।
-कुल 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें अध्यक्ष पद के लिए आठ, उपाध्यक्ष पद के लिए पांच तथा संयुक्त सचिव और सचिव पद के लिए चार-चार उम्मीदवार शामिल हैं।
-अध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी के ऋषभ चौधरी, एनएसयूआई के रौनक खत्री और आइसा की सावी गुप्ता के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।
-उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के भानु प्रताप सिंह, एनएसयूआई के यश नांदल और आइसा के आयुष मंडल के बीच मुकाबला है।
-संयुक्त सचिव पद के लिए एबीवीपी के अमन कपासिया, एनएसयूआई के लोकेश चौधरी और एसएफआई की स्नेहा अग्रवाल आमने-सामने हैं।
-फिलहाल डूसू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव एबीवीपी से जबकि सचिव एनएसयूआई से हैं।

12:11 PM, 27th Sep
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के आयुक्त को शुक्रवार दोपहर 1 बजे एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी की एक रिक्त सीट पर चुनाव करवाने के निर्देश दिए। इस बीच आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव को अवैध बताते हुए इसका बहिष्‍कार करने का एलान किया। 

वरिष्‍ठ आप नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि राज्यपाल को नहीं, केवल महापौर को एमसीडी की बैठक बुलाने का अधिकारी है। आज का एमसीडी चुनाव अवैध है। पार्टी एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हिस्सा नहीं लेगी।  
 
 
उन्होंने कहा कि अगर हम कानून की बात करें तो वैध चुनाव 5 अक्टूबर को ही होंगे। मेयर होने के नाते मेरी जिम्मेदारी बनती है कि चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से हों। भाजपा को समझना होगा कि नगर निगम में इस तरह की तानाशाही नहीं चलेगी। भाजपा की क्या मंशा है कि कल रातों-रात चुनाव करवाने की कोशिश की गई?

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar और PAN को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला

मिनटों में 500 साल की कैलकुलेशन,130 करोड़ की लागत, बाढ़, सूखा, तूफान की सटीक जानकारी, 3 परम रुद्र सुपरकंप्यूटर राष्ट्र को समर्पित

Cold Play बैंड से लेकर Diljit Dosanjh शो तक क्‍यों लाखों में बिक रहे लाइव कंसर्ट के टिकट?

क्या शेयर बाजार है Overbought, आ सकता है बड़ा करेक्शन?

योगी मॉडल को लेकर हिमाचल कांग्रेस में क्लेश, सुक्खू सरकार की सफाई, मंत्री विक्रमादित्य को हाईकमान की फटकार

सभी देखें

नवीनतम

दुर्गा पूजा से पहले राशन कार्ड धारकों को त्रिपुरा सरकार 2 किग्रा आटा और 1 किग्रा चीनी मुफ्त देगी

गुड टच बैड टच वर्कशॉप में छात्रा को याद आई उसके साथ हुई हरकत, निकला गैंगरेप का मामला, फिर आई पुलिस

मेयर ने MCD स्थायी समिति सदस्य के चुनाव को रद्द किया, 5 अक्टूबर को होगा election

मक्‍सी कांड में फफककर रो पड़े पिता, ASP से पूछा, मेरी क्‍या गलती थी, मैंने अपना बेटा खो दिया साहब

राजस्थान के अनेक इलाकों में बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

अगला लेख