कश्‍मीर में 3 मुठभेड़, हिजबुल कमांडर नायकू समेत 2 आतंकी ढेर

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 6 मई 2020 (12:00 IST)
जम्‍मू। सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के उस शीर्ष कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया है जिसकी कई सालों से तलाश थी। वह बुरहान वानी के बाद कश्‍मीर में हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बना था। फिलहाल उसकी मौत की आधिकारिेक पुष्टि होना बाकी है। उसके साथ ही एक और आतंकी भी मारा गया है। कश्‍मीर में आज 3 स्‍थानों पर मुठभेड़ चल रही थीं। इनमें से एक मुठभेड़ में नायकू को धर लिया गया था। वह पहले भी कई बार सुरक्षाबलों के घेरे से बच निकलने में कामयाब रहा था।

ए++कैटेगरी का ये आतंकवादी दक्षिण कश्मीर का ही रहने वाला था। रियाज पर 12 लाख का इनाम रखा गया था। रियाज नायकू आतंकवादी बनने से पहले पेंटिंग करता था और बच्चों को मैथ्स पढ़ाता था। अधिकारियों ने बताया कि कश्‍मीर में तीन जगहों पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है, एक जगह पर सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है, अभी मुठभेड़ जारी है, जबकि दूसरी जगह पर हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू को घेरकर मार दिया।

आतंकियों द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद उनकी तलाश में सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर रखी है। साथ ही रेलवे ट्रैक और जंगल को खंगाला जा रहा है। दरअसल, खुफिया एजेंसियों को दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के शार गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि घेरा सख्त होने पर आतंकियों ने हमला बोल दिया, जिसका सेना ने करारा जवाब दिया, जिसमें एक आतंकी मारा गया है। फिलहाल अभियान जारी है। वहीं दूसरी मुठभेड़ पुलवामा जिले के बेगपुरा में चल रही है।

यहां हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रियाज नायकू के छिपे होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद आनन-फानन में सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी। फिलहाल रियाज नायकू घिर गया है। दोनों तरफ से फायरिंग चल रही है।

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में पांपोर के निकट सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। घेराबंदी में तीन आतंकियों के फंसे होने की सूचना है। इनमें एक हिजबुल मुजाहिदीन का नामी कमांडर भी शामिल हो सकता है। सुरक्षाबलों को सूचना था कि एक बड़ा कमांडर इस क्षेत्र में आ सकता है। इसके बाद उन्होंने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी क्यों नहीं आना चाहते दिल्ली

ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी, 2021 में भी आया था फर्जी कॉल

किसानों की आत्महत्याएं महाराष्ट्र में चुनावी मुद्दा क्यों नहीं बना

महाराष्ट्र के मारकडवाड़ी में पुलिस ने रोका मतदान, शक दूर करने के लिए ग्रामीण करवा रहे थे बैलट से डमी वोटिंग

भोपाल में ASI ने पत्नी और साली को उतारा मौत के घाट

सभी देखें

नवीनतम

सच हुई अमृता फडणवीस की भविष्यवाणी, मौसम भी बदला, देवेन्द्र की भी CM के रूप में वापसी

मंत्रियों से बोले स्पीकर ओम बिरला, मत दो इन सांसदों को जवाब

किसान आंदोलन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के शिवराज से सवाल सरकार की साजिश: राकेश टिकैत

LIVE: नहीं मिली संभल जाने की इजाजत, वापस दिल्ली लौटे राहुल, प्रियंका

देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्‍ट्र के नए मुख्‍यमंत्री, बने भाजपा विधायक दल के नेता

अगला लेख