कश्मीर में 24 घंटों में 3 मुठभेड़, 5 आतंकी मार गिराए, सुरक्षाबलों पर पथराव भी हुआ

सुरेश डुग्गर
शुक्रवार, 22 मार्च 2019 (12:10 IST)
जम्‍मू। कश्मीर में गुरुवार से तीन जगहों पर आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। पिछले 24 घंटों में सेना ने घाटी में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों में जैश का एक टॉप कमांडर भी शामिल है।
 
बारामुला, सोपोर और बांदीपोरा में शुक्रवार को हुई तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में तीन आतंकी मारे गए और एक मेजर समेत सात सैन्यकर्मी भी जख्मी हुए। हाजिन में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों से बचने के लिए आतंकियों ने 12 वर्षीय किशोर को बंधक बनाया।

वहीं सोपोर में आतंकियों की घेराबंदी में जुटे सुरक्षाबलों पर भी ग्रेनेड से हमला हुआ, जिसमें एक थाना प्रभारी समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हुए। तीनों ही मुठभेड़ों के दौरान आतंकी समर्थक तत्वों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें भी हुईं जिनमें एक डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी, एक एंबुलेंस चालक व आठ पत्थरबाज जख्मी हुए हैं।
 
हालात को भांपते हुए प्रशासन ने बारामुला, सोपोर व बांदीपोरा में एहतियातन मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। सोपोर और बांदीपोरा में संबधित प्रशासन ने शुक्रवार को सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रखने का फैसला किया है।
 
बारामुला से मिली सूचनाओं के मुताबिक, कंडी कलांतरा में गत शाम को शुरू किया गया आतंकरोधी अभियान आज भी जारी रहा। गत शाम एक संक्षिप्त मुठभेड़ के दौरान आतंकी अपना ठिकाना छोड़ बच निकले थे। लेकिन सुरक्षाबलों ने घेराबंदी को जारी रखा था। आज सुबह दस बजे के करीब जवानों ने आतंकियों को घेरते हुए उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। लेकिन आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवानों ने भी तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया।
 
इसके बाद वहां एक भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई जो देर शाम गए तक जारी रही। इसमें दो आतंकी मारे गए। मारे गए आतंकियों में एक सोपोर का रहने वाला आमिर कब्बू बताया जाता है जबकि दूसरा कोई विदेशी आतंकी हो सकता है। लेकिन इस दौरान एक मेजर समेत सात सैन्यकर्मी भी जख्मी हो गए। घायल सैन्यकर्मियों में से मेजर व एक पैरा कमांडो की हालत चिंताजनक है।
 
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने तीन आतंकियों के मारे जाने का दावा किया है। लेकिन एसएसपी बारामुला अब्दुल कयूम ने दो ही आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि दो ही शव मिले हैं। उन्होंने कहा कि तीसरे आतंकी की तलाश जारी है।
 
इस बीच, कलांतरा में मुठभेड़ शुरू होने के साथ ही बड़ी संख्या में आतंकी समर्थक तत्व भी मुठभेड़ स्थल पर जमा हो गए। उन्होंने सुरक्षाबलों को आतंकियों पर जवाबी फायर से रोकते हुए उन पर पथराव शुरू कर दिया। इस पर पुलिस को भी उन्हें खदेड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा और देखते ही देखते हिसंक झड़पों का दौर शुरु हो गया। हिंसक झड़पों में एक पुलिस डीएसपी समेत चार पुलिसकर्मी, एक एंबुलेंस चालक व दो पत्थरबाज भी जख्मी हुए हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

आतंकियों से खतरा, वैष्णो देवी में नवरात्रों पर सुरक्षा प्रबंध चाक चौबंद का दावा

मोहम्मद यूनुस ने तोड़ा शेख हसीना का सपना

रोज 5 घंटे मोबाइल पर बिता रहे भारतीय, मोबाइल का मायाजाल जकड़ रहा जिंदगी

पुलिस कांस्टेबल का अश्लील वीडियो वायरल, महिला के साथ कार में मना रहा था रंगरैलियां

वित्त वर्ष में शेयर मार्केट ने दिया 5 फीसदी रिटर्न, मार्च में कैसी रही बाजार की चाल?

सभी देखें

नवीनतम

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

Chhattisgarh : बीजापुर में 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर था 68 लाख रुपए का इनाम

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

जेल में बंद मुस्कान और साहिल को दी रामायण, दोनों ने आदरपूर्वक की ग्रहण

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, कल मनाई जाएगी ईद

अगला लेख