अनंतनाग में लश्‍कर के 4 ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार, हमले की साजिश हुई नाकाम

श्रीनगर में खाली मिले कुकरों में बम न होने से सुरक्षाबलों ने ली राहत की सांस

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 2 अगस्त 2021 (17:41 IST)
जम्मू। सुरक्षाबलों ने अनंतनाग में लश्करे ए तैयबा के 4 ओवरग्राउंड वर्करों को पकड़कर उनकी हमले की योजना को नाकाम बना दिया। इतना जरूर था कि दूसरी ओर श्रीनगर-गुलमर्ग मार्ग पर 4 कुकरों में कोई विस्फोटक सामग्री न पाए जाने पर सुरक्षाबलों ने राहत की सांस ली थी।

अनंतनाग में लश्कर-ए-तैयबा के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए चार ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया है कि इन चार ओवरग्राउंड वर्करों के पकड़े जाने से आतंकवादियों द्वारा अनंतनाग में बनाई जा रही बड़े हमले की योजना को नाकाम बना दिया गया। यही नहीं घाटी के कई युवा आतंकवाद के रास्ते पर चलने से भी बच गए।

ये चारों आरोपी इलाके के युवाओं को आतंकवादी संगठन में शामिल करने के लिए उन्हें प्रशिक्षित करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे थे। वे उन्हें लश्कर-ए-तैयबा के अलावा हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी संगठन में शामिल होने के लिए भी प्रेरित कर रहे थे।
ALSO READ: पीएम मोदी ने लॉन्‍च किया e-RUPI, जानिए क्‍या है और कैसे करेगा काम?
पुलिस ने कहा कि इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उन्होंने अनंतनाग हमले की योजना को नाकाम बना दिया है। यही नहीं ऑनलाइन मॉड्यूल के प्रचार-प्रसार के भी प्रभावित होने से घाटी के कई युवा गलत मार्ग पर चलने से बच गए।
ALSO READ: ममता के भतीजे और TMC के MP अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला
दूसरी ओर श्रीनगर गुलमर्ग रोड पर अलग-अलग स्थानों पर एक टिफिन बॉक्स समेत चार कुकर पड़े मिले। कुछ देर के लिए सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। जांच के लिए बीडीएस (बम निरोधक दस्ते) को बुलाया गया। जांच के दौरान कुकर खाली मिले, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने कहा कि आज सुबह श्रीनगर-गुलमर्ग सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में चार कुकर मिले। पुलिस बडगाम के बम निरोधक दस्ते द्वारा कुकर की जांच की गई, लेकिन सभी खाली पाए गए। करीब एक घंटे बाद यातायात बहाल कर दिया गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Punjab floods : 4 दशक की सबसे भीषण बाढ़ से जूझता पंजाब, 2.56 लाख लोग चपेट में, 29 की मौत, पानी में बहते पशु, छतों पर टेंटों में गुजरती रातें, क्यों जलमग्न है 'रोटी की टोकरी'

मोदी जी 'तेरे नाम' के सलमान की तरह हमेशा रोते रहते हैं, प्रियंका गांधी ने ऐसा क्यों कहा

iPhone 17 की लॉन्च की तारीख का ऐलान, भारत में क्या रहेगी कीमत, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max भी किए जाएंगे पेश

Semicon India 2025 में पहली ‘मेड इन इंडिया’ Vikram 32-bit chip चिप लॉन्च़ खूबियां जानेंगे तो गर्व से चौड़ा हो जाएगा सीना

पीएम मोदी की बात सुन भावुक हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष, दिलीप जायसवाल के छलके आंसू

सभी देखें

नवीनतम

CM भगवंत सिंह मान ने फिरोजपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, केंद्र सरकार से मुआवजा बढ़ाने की मांग की

बुनियादी सुविधाओं से स्मार्ट क्लास तक यूपी बना शिक्षा के कायाकल्प का साक्षी

योगी सरकार का उच्च शिक्षा में बड़ा कदम : तीन विश्वविद्यालयों में 948 नए पदों को मंजूरी

योगी कैबिनेट ने निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 को दी मंजूरी

कानपुर और लखनऊ में नेट कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट मॉडल पर संचालित होंगी ई-बसें

अगला लेख